विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से तीन हफ़्तों के इलाज़ के बाद आखिर छुट्टी मिल ही गई। सुषमा को 25 अप्रैल को सीने में जकड़न और तेज बुखार के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था।
एम्स के वरिष्ठ डाक्टरों का कहना है कि सुषमा स्वराज को छुट्टी दे दी गई है, लेकिन उन्हें नियमित रूप से चेकअप कराते रहना होगा।
एम्स के एक वरिष्ठ डाक्टर के मुताबिक सुषमा का निमोनिया के साथ-साथ चेस्ट कंजेशन और ऐसे संक्रमणों का इलाज किया जा रहा था जिनकी वजह से अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें पैदा हुई थीं। नेटवर्क 18 की खबर के मुताबिक अब वह स्वस्थ हैं और रविवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई।
गौरतलब है कि सुषमा का इलाज एम्स के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में हो चल रहा था। पिछले महीने अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था।