सुशील मोदी पर मतदाताओं को लुभाने का मामला दर्ज

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर कैमूर जिले के एक थाने में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। भभुआ के थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि दंडाधिकारी अर्जुन प्रसाद के बयान के आधार पर भाजपा नेता के खिलाफ मतदाताओं को लुभाने के आरोप में आचार संहिता उल्लंघन के तहत भभुआ थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को भभुआ में भाजपा उम्मीदवार आनंद भूषण पांडेय के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोदी यहां आए थे। नामांकन के बाद सुशील मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनती है तो दलित बस्ती में लैपटॉप और टीवी बांटें जाएंगे। इसके साथ ही गरीबों को धोती और कुर्ता खरीदने के लिए रुपये दिए जाएंगे।

मोदी ने प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नेताओं का यह अधिकार है कि वे जनता को बताएं कि जब उनकी पार्टी की सरकार बनेगी तो उनके हित के लिए किस तरह की योजना बनाई गई है।

Previous articleArrest of suspect within 3 minutes in Pakistan
Next articleFormulate state-wise strategies to combat terrorism, says Rajnath