सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चव्हाणके ने इंटरव्यू के दौरान ‘कुत्ते’ की ओर इशारा करते हुए कहा- ‘इधर देखिए ओवैसी आ गए हैं’, राकेश टिकैत के साथ इंटरव्यू का वीडियो वायरल

0

सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चव्हाणके ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत के साथ इंटरव्यू का एक छोटा वीडियो सोमवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, इंटरव्यू के दौरान वह ‘कुत्ते’ की ओर इशारा करते हुए राकेश टिकैत से कहते है कि ‘इधर देखिए ओवैसी आ गए हैं।’ इस वीडियो के लेकर सुरेश चव्हाणके अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

सुरेश चव्हाणके

सुरेश चव्हाणके द्वारा शेयर किए गए वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि, इंटरव्यू के दौरान वहाँ दिखाई दे रहे कुत्तों की ओर इशारा करते हुए राकेश टिकैत से कहते हैं कि, “ये देखिए, मैं जहाँ भी इंटरव्यू करता हूँ, वहाँ ओवैसी आ जाता है।” चव्हाणके ने कुत्तों की ओर इशारा करते हुए कहा कि, इधर देखिए ओवैसी आ गए हैं। आप मेरा कोई भी इंटरव्यू देख सकते हैं। इसमें ओवैसी की एंट्री होती ही है।

इसके बाद सुदर्शन न्यूज़ के मालिक ने कुत्तों का अपमान करने के लिए उनसे माफी माँगी। उन्होंने कहा कि, ये इमानदार होते है। इस पर राकेश टिकैत ने कहा, “वे वफादार होते हैं।”

सुरेश चव्हाणके का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्योंकि ओवेसी तेरा चाचा है ,दोनों धर्म के नाम पर समाज में फूट डालते है , हिन्दू मुसलमान की एकता के नाम पर तुम दोनों कलंक हो।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “तुमको हिन्दु ओर मुसलमान के आलावा ओर भी कुछ आता है क्या भडवे असली आतंकी तो तुम हो जो देश के टुकड़े कर रहे हो अब हिन्दु ओर मुसलमान दो भागों में विभाजित करना छोड़ो पत्रिका के नाम पर कलंक हो तुम।”

Previous articleNDTV’s stock prices soared on Monday amidst speculations over possible takeover by Adani and Ravish Kumar’s future; TV channel issues statement
Next articleक्या NDTV को खरीदने जा रहा है अडानी ग्रुप? अटकलों के बीच कंपनी के शेयर की कीमतों में भारी उछाल; टीवी चैनल ने जारी किया बयान