INX मीडिया केस: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन जेल में ही रहेंगे

0

आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि, चिदंबरम को अब भी जेल में ही रहना होगा क्योंकि वह अभी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सीबीआई हिरासत के मामले में जमानत दी है।

file photo

सुप्रीम कोर्ट ने देश नहीं छोड़ने के शर्त पर जमानत दी है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के केस में पी चिदंबरम को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि यदि किसी और मामले में पी चिदंबरम की जरूरत नहीं तो ही रिहा किया जाएगा। सीबीआई ने चिदंबरम को 22 अगस्त की रात को उनके जोरबाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।

बता दें कि, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। INX मीडिया केस में पी चिदंबरम 24 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में हैं। आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई और ईडी ने अलग-अलग केस दर्ज किए थे।

Previous articleTanushree Dutta reacts to Amitabh Bachchan’s extraordinary praise on KBC for triggering India’s #MeToo movement
Next articleIn unseen photos, Shloka Mehta spotted performing special prayers with father-in-law Mukesh Ambani and Nita Ambani’s mother