सभी राज्यों में गोहत्या पर प्रतिबंध की याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला शुक्रवार को सुनाया। सभी राज्यों में गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध का मांग की यााचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि वह राज्यों को गोहत्या पर प्रतिबंध का कानून बनाने का आदेश नहीं दे सकता।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जबकि याचिकाकर्ता ने कोर्ट में दावा पेश किया था कि गोहत्या पर प्रतिबंध वाले राज्यों से उन राज्यों में पशुओं की तस्करी की जा रही है, जहां अभी गोहत्या पर प्रतिबंध नहीं है, इसलिए इन राज्यों में भी गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
इसके जवाब में कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि वह इस तरह के निर्देश जारी नहीं कर सकता। जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि वह पहले ही राज्यों के बीच होने वाली पशु तस्करी को रोकने के आदेश जारी कर चुकी है।