नवाजुद्दीन सिद्दीकी को प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरी बार भेजा समन, फ्राड कम्पनी का ऐड करने की वजह से होगी पेशी

0

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को समन जारी किया गया है। मामला 1.15 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय से संबंधित है। प्रवर्तन निदेशालय ने पहले भी नवाजुद्दीन को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया था। इसी वजह से ईडी ने नवाजुद्दीन को दूसरी बार नोटिस जारी किया है।

लाखों निवेशकों के साथ करोड़ों रुपये की जालसाजी करने वाली नोएडा की कंपनी वेब वर्क के ऑनलाइन पोर्टल एडबुक्स डॉट कॉम का प्रमोशन करने के एवज में 1.15 करोड़ रुपये का पेमेंट लेना बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए मुसीबत का सबब बन गया है।

नवाजुद्दीन को यह नोटिस उनके मुंबई के यारी रोड, वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट के पते पर भेजा गया है। ईडी के अफसरों की मानें तो यह मामला गैरकानूनी तरीके से धन एकत्र करने से जुड़ा है जिसमें नवाजुद्दीन से पूछताछ होनी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नवाजुद्दीन के वकील और उनके भाई प्रवर्तन निदेशालय के लखनऊ ऑफिस पहुंच चुके हैं।

Previous articleAlarming rise in air pollution: Odd-Even back in Delhi from next week
Next articleKapil Sharma to team up with Sunil Grover again?