आधिकारिक कार के रूप में 48.25 लाख की जगुआर एक्सई दिए जाने पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (ताई) विवादों में घिर गयी है।
हालांकि लोकसभा सचिवालय ने इसे सबसे किफायती विकल्प बताया है। लेकिन कांग्रेस ने इस लग्जरी कार के इस्तेमाल पर फिर से विचार करने के लिए कहा है।
काँग्रेस नेता मनीष तिवारी के मुताबिक यह तय करना स्पीकर की जिम्मेदारी है कि जब देश का एक तिहाई हिस्सा गंभीर कृषि संकट से जूझ रहा है, ऐसे में क्या लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल करना सही रहेगा।
एनडीटीवी इंडिया के मुताबिक इस पूरे मामले पर लोकसभा सचिवालय में सचिव डी भल्ला ने इसे एक पारदर्शी फैसला बताते हुए कहा कि सुरक्षा कारणो की वजह से जिन कारों के बारे में सुझाव दिए गए थे उनमें जगुआर एक्सई सबसे किफायती विकल्प था।