ताई को किफायती विकल्प के रूप में मिली 48.25 लाख की जगुआर

0

आधिकारिक कार के रूप में 48.25 लाख की जगुआर एक्सई दिए जाने पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (ताई) विवादों में घिर गयी है।

हालांकि लोकसभा सचिवालय ने इसे सबसे किफायती विकल्प बताया है। लेकिन कांग्रेस ने इस लग्जरी कार के इस्तेमाल पर फिर से विचार करने के लिए कहा है।

Representational photo of Jaguar Portfolio XE

काँग्रेस नेता मनीष तिवारी के मुताबिक यह तय करना स्पीकर की जिम्मेदारी है कि जब देश का एक तिहाई हिस्सा गंभीर कृषि संकट से जूझ रहा है, ऐसे में क्या लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल करना सही रहेगा।

एनडीटीवी इंडिया के मुताबिक इस पूरे मामले पर लोकसभा सचिवालय में सचिव डी भल्ला ने इसे एक पारदर्शी फैसला बताते हुए कहा कि सुरक्षा कारणो की वजह से जिन कारों के बारे में सुझाव दिए गए थे उनमें जगुआर एक्सई सबसे किफायती विकल्प था।

Previous articleMadhya Pradesh government promoted some icons, I promoted Nehru, says the IAS officer punished for praising Nehru
Next articleराष्ट्रगान के दौरान फोन पर बात करते दिखे फारूक अब्दुल्ला