पंजाब: सुच्चा सिंह ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ षडयंत्र रचने का लगाया आरोप

1

पंजाब आम पार्टी के संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर ने ये स्पष्ट किया है कि पार्टी छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। सुच्चा सिंह का ये बयान तब आया है जब मीडिया में ये क़यास लगाए जा रहे थे कि सुच्चा सिंह का पार्टी से जाना तय है।

संवाददाताओं से बातचीत में उन्होने कहा, “मैंने आम आदमी पार्टी के लिए बहुत मेहनत से काम किया है, इसे आगे तक ले जाने के लिए मैंने खून पसीना एक कर दिया। तो मैं पार्टी क्यू छोड़ूंगा मैंने कुछ गलत किया है तो मेरे खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश देना चाहिए। मैं एक ईमानदार आदमी हूँ । आम आदमी पार्टी  मुझे फंसा रही है। और मैरे विरोधी मेरी रक्षा कर रहे हैं।”

सुच्चा सिंह ने आगे कहा कि, “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण कि एक उप मुख्यमंत्री के औहदे वाला आदमी मेरे खिलाफ स्टिंग करे, उप मुख्यमंत्री का ये लेवल नहीं होना चाहिए ये एक जासूसी का लेवल है।”

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह छोटेपुर की वीडियो के बचाव में आए जिसमें आम आदमी के पंजाब संयोजक छोटेपुर पैसे लेते नज़र आ रहे हैं।

सुच्चासिंह ने इस तथाकथित स्टिंग को आम आदमी पार्टी की गंदी चाल बताई हैं। केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के 21 नेताओं से तुरंत पत्र लिखकर सुच्चासिंह को पार्टी से निकालने की बात पूछी थी।

Previous articleMuslim intern fired by German Mayor for refusing to remove headscarf
Next articleMumbai Police had arrested former singer Abhijeet, confiscated his mobile