अपनी टिप्पणियों को लेकर अक्सर सुखिर्यों में रहने वाले केन्द्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस और उसके एक लेखक को आपराधिक मानहानि के लिए कानूनी नोटिस भेजने की धमकी दी है।
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “इस हफ्ते मैं इंडियन एक्सप्रेस और ओपेड राइटर खालिद अहमद को कैनेडियन मीडिया को दिए गए मेरे इंटरव्यू के कट पेस्ट रिसाइकलिंग के लिए एक लेख प्रकाशित करने के लिए आपराधिक नोटिस के लिए कानूनी नोटिस भेजूंगा।”
This week I will be sending Legal Notice to the Indian Express and the Oped Writer Khaled Ahmed for criminal defamation for publishing an article recycling the cut paste extraction of my interview to the Canadian media that Muslims in India do not have equal rights with Hindus.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 23, 2020
इंडियन एक्सप्रेस में अप्रैल में प्रकाशित अपने ओपिनियन पीस में अहमद ने लिखा था, “भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी कहते हैं कि मुसलमान समान नागरिक नहीं हैं क्योंकि वे दुनिया के लिए खतरा पैदा करते हैं और इस मुद्दे पर, देश हमारे साथ है और अधिकांश लोग लंबित समस्याओं को हल करने के लिए हमारे हार्डलाइन दृष्टिकोण को पसंद करते हैं।”
बता दें कि, इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने पहले जानकारी दी थी कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र के अंडर-सेक्रेटरी-जनरल अदामा डेंग के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू करने की उनकी योजनाओं में शीर्ष भाजपा नेतृत्व से समर्थन मिला है। विवादास्पद बयान देने के लिए जाने जाने वाले भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी इससे पहले भी अपने तमाम बयानों के कारण चर्चा में रह चुके हैं।