BJP के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इंडियन एक्सप्रेस को दी आपराधिक मानहानि के लिए कानूनी नोटिस भेजने की धमकी

0

अपनी टिप्‍पणियों को लेकर अक्‍सर सुखिर्यों में रहने वाले केन्द्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस और उसके एक लेखक को आपराधिक मानहानि के लिए कानूनी नोटिस भेजने की धमकी दी है।

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “इस हफ्ते मैं इंडियन एक्सप्रेस और ओपेड राइटर खालिद अहमद को कैनेडियन मीडिया को दिए गए मेरे इंटरव्यू के कट पेस्ट रिसाइकलिंग के लिए एक लेख प्रकाशित करने के लिए आपराधिक नोटिस के लिए कानूनी नोटिस भेजूंगा।”

इंडियन एक्सप्रेस में अप्रैल में प्रकाशित अपने ओपिनियन पीस में अहमद ने लिखा था, “भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी कहते हैं कि मुसलमान समान नागरिक नहीं हैं क्योंकि वे दुनिया के लिए खतरा पैदा करते हैं और इस ​​मुद्दे पर, देश हमारे साथ है और अधिकांश लोग लंबित समस्याओं को हल करने के लिए हमारे हार्डलाइन दृष्टिकोण को पसंद करते हैं।”

बता दें कि, इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने पहले जानकारी दी थी कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र के अंडर-सेक्रेटरी-जनरल अदामा डेंग के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू करने की उनकी योजनाओं में शीर्ष भाजपा नेतृत्व से समर्थन मिला है। विवादास्पद बयान देने के लिए जाने जाने वाले भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी इससे पहले भी अपने तमाम बयानों के कारण चर्चा में रह चुके हैं।

Previous articleदिल्ली: AIIMS के मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र नाथ पांडे का कोरोना वायरस से निधन
Next articleमध्य प्रदेश: कांग्रेस के 200 कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन, कमल नाथ बोले- सोशल डिस्टेंसिंग क्यों नहीं?