कश्मीरी छात्र का AK-47 के साथ फोटो हुई वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

0

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से पीएचडी कर रहे छात्र के आतंकी संगठन में शामिल होने की बात सामने आने के बाद सोमवार को पुलिस ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छापेमारी की। छात्र के आतंकवादी बनने की खबर इसलिए आ रही है क्योंकि उसकी एक फोटो एके-47 के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस छात्र का नाम मन्नान वानी है और वह जम्मू कश्मीर के पुलवामा में लोलाब का रहने वाला है। वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है। वहीं, आतंकी बनने की खबर के बाद छात्र मन्नान वानी को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है।

ख़बरों के मुताबिक, बताया जा रहा था कि, 26 साल का मन्नान वानी पिछले कुछ दिन से लापता था। अचानक फेसबुक पर एके राइफल के साथ फोटो अपलोड हुई, साथ ही कहा जा रहा है कि वानी ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन ज्वाइन कर ली है।

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी जांच तेज कर दी है। सोमवार (8 जनवरी) की दोपहर पुलिस की एक टुकड़ी यूनिवर्सिटी कैंपस में छानबीन करने पहुंची।

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद परिवार वालों ने मन्नान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रहीं है। मनन वाली के बारे में कहा जा रहा है कि वो संपन्न परिवार से हैं। मनन के पिता लेक्चरर हैं और भाई जूनियर इंजिनियर है।

बता दें कि, कुछ दिनों पहले कश्मीर के ही एक कॉलेज छात्र और फुटबॉल खिलाड़ी माजिद अरशिद खान ने इसी तरह आतंकी संगठन ज्वाइन कर लिया था। माजिद खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़ गया था। हालांकि, अपनी मां की अपील के बाद माजिद ने आतंकी संगठन को छोड़ घर वापस आ गया था।

 

Previous articleसमलैंगिकता पर फिर से शुरू हुई बहस, धारा 377 की समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार
Next articleअब 25 जनवरी को रिलीज होगी ‘पद्मावत’, अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ से होगा मुकाबला