VIDEO: उन्नाव रेप पीड़िता का हवाला देकर छात्रा ने पूछे कड़े सवाल, जवाब नहीं दे पाए यूपी के पुलिस अधिकारी

0

उत्तर प्रदेश की पुलिस इन दिनों महिलाओं की सेफ्टी को लेकर स्कूली छात्राओं के लिए एक अभियान चला रही है, जिसमें छात्राओं को वीमेन हेल्पलाइन के बारे में बताया जाता है। बुधवार को भी एक ऐसा ही कार्यक्रम एक स्कूल में चल रहा था, लेकिन यहां पुलिस को स्टूडेंट्स के बीच लेक्चर देना उनपर ही भारी पड़ गया। ग्यारहवीं क्लास की एक छात्रा ने उन्नाव दुष्कर्म केस को लेकर कड़े सवाल पूछे। छात्रा के सवाल से पुलिस के अधिकारी हैरत में रह गए। छात्रा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

छात्रा

बता दें कि सिक्युरिटी वीक के तहत यूपी पुलिस के अफसर स्कूलों में जाकर छात्राओं को जागरुक कर रहे हैं। इसी के तहत वे बाराबंकी के एक स्कूल में पहुंचे थे। बाराबंकी के आनंद भवन विद्यालय में आयोजित बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) आरएस गौतम छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए टोल फ्री नंबरों की जानकारी दे रहे थे। तभी एक छात्रा ने उनसे सवाल पूछा।

छात्रा ने सवाल किया, ‘सर जैसा कि आपने कहा कि हमें डरना नहीं चाहिए और आवाज उठानी चाहिए, विरोध करना चाहिए। तो सर मेरा यह सवाल था कि अभी थोड़े दिन पहले लखनऊ में एक 18 साल की लड़की के साथ बीजेपी नेता ने रेप किया और फिर उसके पिता कि एक्सीडेंटली मौत हो गई। पर यह सबको पता है कि उसके पिता की जो मौत हुई वह ऐक्सिडेंट नहीं था।

छात्रा ने आगे कहा, इसके बाद रेप पीड़िता लड़की की गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दिया गया। हर किसी को पता है कि ये कोई एक्सीडेंट की घटना नहीं है। ट्रक की नंबर प्लेट को काले रंग से छुपाया गया था। मुनीबा ने कहा कि सामने वाला अगर साधारण व्यक्ति हो तो विरोध किया जा सकता है, लेकिन अगर वह एक नेता है या पावरफुल व्यक्ति हो तब क्या करना चाहिए? हमें पता है कि इस विरोध पर किसी तरह का एक्शन नहीं लिया जाएगा और एक्शन लिया भी गया तो किसी काम का नहीं होगा। जैसे कि अभी वो लड़की अस्पताल में बहुत ही गंभीर हालत में है।

छात्रा ने आगे कहा कि जैसा हमने निर्भया के मामले में देखा। हम विरोध जताते हैं तो क्या गारंटी है कि हमें इंसाफ मिलेगा? क्या गारंटी है कि मैं सेफ रहूंगी? क्या गारंटी है कि मेरे साथ कुछ नहीं होगा? हालांकि, छात्रा के सवाल का पुलिस अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने महज यह कहा कि टोल फ्री नंबर पर फोन करने वाली हर शिकायतकर्ता की पूरी मदद की जाएगी।

देखिए वीडियो

Previous articleविराट कोहली के साथ मतभेद की खबरों के बीच रोहित शर्मा ने तस्वीर के साथ किया ये ट्वीट
Next articleRohit Sharma’s cryptic tweet amidst speculations of rift with Virat Kohli