नोटबंदी से देश में पैसों की परेशानी से तमाम लोग प्रभावित हो रहे हैं इसका एक ताज़ा मामला देखने को मिला है अलीगढ़ के नहरौला गांव में नोटबंदी के बाद से काम नहीं मिलने पर एक मज़दूर शख्स इतना परेशान हो गया की । वो नसबंदी कराने को मजबूर हो गया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार पूरन का कहना है कि पत्नी मूक बधिर है, तीन बच्चे हैं और घर में नकद पैसों की कमी थी, उनके पास खाने तक को पैसे नहीं थे। इस वजह से मैंने नसबंदी कराने का फैसला लिया था। मुझे लगा कि मुझे जो पैसा मिलेगा उसके कुछ दिनों तक घर का काम चल जाएगा।
बता दें कि सरकार परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए दो हजार रुपये की रकम देती है। पूरन शर्मा का कहना है कि यही रकम हासिल करने के लिए उसने नसबंदी करवाई है। उसने सुना था कि पास ही एक कैंप में नसबंदी के बदले 2 हजार रूपये मिल रहे हैं। इस वजह से वो वहां गया।
In dire need of money, Puran Sharma, a resident of Aligarh claims to have gotten himself sterilised in exchange for Rs 2000 #demonetisation pic.twitter.com/dWFcgquL3G
— ANI UP (@ANINewsUP) November 27, 2016