बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन के फैन्‍स ने उन्‍हें बनाया ‘भगवान’, मंदिर में लगाई मूर्ति

0

असोसिएशन के मेंबर्स समेत बिग बी के अन्य फैंस इस मौके पर जुटे और मूवी में उनके सुभाष नागरे वाले किरदार के आउटफिट में दिखे। राम गोपाल वर्मा निर्देशित इस मूवी को रिव्यू में अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला है। अमिताभ बच्चन की प्रतिमा को ऐक्टर की 75वीं बर्थ एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में लगाया गया। इसकी कीमत 11 लाख के आसपास है।

https://twitter.com/Thekkapoor/status/863021087587794944?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Ffilmy%2Famitabh-bachchan-statue-in-kolkata-sarkar-3-1692994

बता दें कि राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी ‘सरकार’ सीरिज की पहली फिल्‍म साल 2005 में आई थी जो काफी लोकप्रिय हुई थी। इस फिल्‍म में कैटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन साथ नजर आए थे।

वहीं, इस सीरीज की दूसरी फिल्‍म ‘सरकार राज’ 2008 में रिलीज हुई, जिसमें अभिषेक के साथ ऐश्‍वर्या राय बच्चन भी नजर आईं। अब राम गोपाल वर्मा एक बार फिर ‘सरकार 3’ लेकर आए हैं, जो शुक्रवार को रिलीज हुआ। अमिताभ बच्‍चन इन सभी फिल्‍मों का हिस्‍सा रहे हैं।

1
2
Previous articleUP government considering ‘no school bag day’ on Saturdays
Next articleब्रिटेन, अमेरिका समेत दुनिया के 99 देशों पर साइबर हमला, मांगी फिरौती