हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की नई फिल्म ‘सरकार 3’ के शुक्रवार(12 मई) को रिलीज होने के साथ ही उनके प्रशंसकों के एक संघ, ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फैंस एसोसिएशन ने एक मंदिर में उनकी एक आदमकद प्रतिमा स्थापित की। अमिताभ के फैन्स ने यह प्रतिमा खुद अमिताभ के असली कद से भी ज्यादा बड़ी बनवाई है। यह प्रतिमा सुब्रत बोस ने बनाई है।अमिताभ बच्चन फैंस असोसिएशन यानी एबीएफए के प्रदेश सचिव संजय पटोदिया ने कहा कि हमने बच्चन की फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना करने के बाद उन्हें समर्पित एक मंदिर में उनकी एक प्रतिमा स्थापित की।
उन्होंने कहा कि छह फुट दो इंच लंबी फाइबरग्लास की प्रतिमा शहंशाह अमिताभ बच्चन की असली लंबाई से थोड़ी ज्यादा लंबी है। हमने इसे ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए ऐसा किया। आज इस मौके पर एबीएफए के सदस्यों सहित प्रशंसक ‘सरकार 3’ में अमिताभ के निभाए किरदार सुभाष नागरे की तरह के कपड़े पहनकर आए थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें:-