वाराणसी में जय गुरुदेव के कार्यक्रम में भगदड़ से 19 की मौत, 60 घायल

0

उत्तर प्रदेश के चंदौली और वाराणसी जिले की सीमा पर बाबा जयगुरुदेव जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं में मची भगदड़ में 19 लोगों की मौत हो गई तथा 60 अन्य जख्मी हो गए। मारे गए लोगों में 15 महिलाएं जबकि 5 पुरुष हैं।

भाषा कि खबर के अनुसार, जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में बाबा जयगुरुदेव की याद में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता शिविर में आए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी स्थित पीली कोठी से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे। रास्ते में राजघाट पुल पर अचानक भगदड़ मच गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई तथा 60 अन्य घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से पांच की हालत नाजुक बतायी जाती है। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा कि पीड़ित लोगों कि हर संभव मदद कि जाएगी।

Previous article19 killed in stampede at Rajghat bridge near Varanasi
Next articleKashmir issue ”main cause of unrest” in region: Nawaz Sharif