SSB Head Constable Admit card 2020-21 Released: लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ssbrectt.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

0

SSB Head Constable Admit card 2020 Released: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने एसएसबी हेड कांस्टेबल परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया था, वे SSB की आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जामकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

SSB Head Constable

लिखित परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी, 2021 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। इस भर्ती के माध्यम से एसएसबी हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के कुल 74 रिक्त पद भरे जाने हैं। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल टेस्ट के बाद अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार फाइनल मेरिट सूची तैयार की जाएगी। नियुक्त किये गए उम्मीदवार, प्रति माह 25,500 रूपये वेतन प्राप्त करेंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

  • सबसे पहले SSB की आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर रिटेन एग्जामिनेशन फॉर द पोस्ट ऑफ हेड कॉन्स्टेबल लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, फिर उसके बाद यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भर कर लॉगइन करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, उम्मीदवार इसमें दिए गए विवरण को चेक कर लें।
  • आगे की उपयोग के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleLIVE UPDATES: Donald Trump presents top US honour ‘Legion of Merit’ to PM Modi; day’s other top stories
Next articleकिसान आंदोलन को लेकर बालें केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, विरोध प्रदर्शन के कारण कानूनों को वापस लिया जाने लगा तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा