उत्तर प्रदेश में फेरबदल की अटकलें तेज, दिल्‍ली में अमित शाह से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ; कल पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने भी करेंगे मुलाकात

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, यह बैठक शाह के घर पर हुई। दो दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंचे योगी आदित्यनाथ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की भी संभावना है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी शुक्रवार सुबह 10:45 बजे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात करेंगे। इसके अलावा शुक्रवार 12 बजे के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे। योगी यूपी के राजनीतिक हालात पर चर्चा करने आए हैं। बता दें कि, उनकी मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश यूनिट में असंतोष की ख़बरें आ रही हैं।

बता दें कि, योगी आदित्यनाथ का यह दौरा उत्तर प्रदेश से ही आने वाले पूर्व कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद हुआ है। योगी की इस दिल्ली यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष और पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की थी। पार्टी के अंदर यूपी बीजेपी के कई नेताओं के बीच मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ असंतोष जताने की खबरें आई हैं।

शाह के साथ योगी की मुलाकात से उत्‍तर प्रदेश में फेरबदल की अटकलें दोबारा तेज हो गई हैं। ऐसी खबरें हैं कि इन बैठकों में योगी आगामी विधानसभा चुनाव पर बातचीत करेंगे। साथ ही इसे लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इस बीच, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleपेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्रियों को भेजी साइकिलें
Next articleAnother setback to saffron party in Bengal? BJP National Vice President Mukul Roy likely to join Trinamool Congress today