गुजरात: पोरबंदर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से गायब हुआ उनका चश्मा

0

गुजरात के पोरबंदर से एक अजीबोगरीब खबर आ रही है। दरअसल पोरबंदर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके चश्मे को गायब कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पोरबंदर के मानेक चौक पर स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति से उनका चश्मा पिछले तीन दिनों से गायब है।

लोगों का मानना है कि यह काम तीन दिन पहले असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया है। हैरानी की बात यह है कि महात्मा गांधी के चश्मे की चोरी उनकी जन्मस्थली पोरबंदर में हुआ है। बता दें कि पोरबंदर शहर में ही 2 अक्टूबर 1869 को महात्मा गांधी का जन्म हुआ था।

गौरतलब है कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नवसृजन यात्रा और फिर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की गुजरात गौरव यात्रा हुई। लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का सुध लेने वाला कोई नहीं है।

Previous articleकेरल लव जिहाद मामला: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- क्या कोर्ट को शादी रद्द करने का अधिकार है?
Next articleपत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड: कर्नाटक के गृहमंत्री का दावा- SIT के हाथ लगे सुराग