‘स्पीक अप इंडिया’ का दूसरा एपिसोड, ‘मोदी की कथनी और करनी में फर्क है’

0

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में भारतीयों की हत्या और लगातार बढ़ते हमलों की सारी दुनिया में कड़ी निंदा की गई। जनता का रिपोर्टर के विशेष कार्यक्रम ‘स्पीक अप इंडिया’ के दूसरे एपिसोड में ‘जनता का रिपोर्टर’ के एडिटर-इन-चीफ रिफत जावेद ने बताया कि पीएम मोदी की कथनी और करनी में किस तरह से अंतर है।

उन्होंने एक शब्द अभी तक इन हमलों पर नहीं बोला जबकि विश्व भ्रमण के दौरान दुनियाभर में प्रवासी भारतीयों के प्रति अपनी चिंता को वह कई मौकों पर जाहिर कर चुके है। इस सप्ताह हुए हमलों पर सारी दुनिया मंें भारतीयों की हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त की जा रही है ऐसे में पीएम मोदी अपनी पूरी केबिनेट के साथ वाराणसी के रोड शो में व्यस्त है।

पूरे घटनाक्रम पर ‘स्पीक अप इंडिया’ के दूसरे एपिसोड में रिफत जावेद की विशेष पड़ताल।

Previous articleयूपी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए काशी में अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री ने डाला अपना डेरा
Next articleमानहानी विवाद: अरुण जेटली को करना पड़ा वकील राम जेठमलानी के कड़े सवालों का सामना