भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ कथित मारपीट के मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया रविवार (9 दिसंबर) दोपहर नोएडा की लुक्सर जेल से रिहा हो गए। नगर मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र मिश्रा ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। जमानत के कागज लेकर सपा के नेता ग्रेटर नोएडा स्थित लुक्सर जेल पहुंचे। इन लोगों ने जेल प्रशासन को जमानत के कागज उपलब्ध कराएं। उसके बाद रविवार दोपहर अनुराग भदौरिया जेल से बाहर निकले।
गौरतलब है कि हाल ही में अनेक राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार दोपहर सेक्टर 16 ए में स्थित ज़ी न्यूज़ चैनल में लाइव डिबेट चल रही थी। इस डिबेट में बीजेपी की तरफ से गौरव भाटिया अपनी पार्टी का पक्ष रख रहे थे, जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से अनुराग भदौरिया अपनी पार्टी का पक्ष रख रहे थे। बहस के दौरान दोनों में तीखी झड़प हो गई तथा देखते ही देखते दोनों में धक्का-मुक्की हो गई।
इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता ने थाना सेक्टर 20 में सपा प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। भाटिया का आरोप है कि एसपी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने उनके साथ हाथापाई की। वहीं, सपा प्रवक्ता ने भी बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। सपा प्रवक्ता को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। आपको बता दें कि भाटिया पहले समाजवादी पार्टी में थे, लेकिन बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए थे।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस पूरे मामले पर ट्वीट किया, ‘यह प्रवक्ता नहीं गुंडे हैं। अनुराग भदौरिया ने पूरी डिबेट में व्यग्तिगत टिप्पणी की और अपशब्द बोले। इनके हथकंडे हैं- खूब व्यक्तिगत टिप्पणियां करो, परिवार के लिए अपशब्द बोलो और जब कुछ न काम आए और दूसरा व्यक्ति संयम बनाए रखे तो हाथापाई पर उतर जाओ।’
यह प्रवक्ता नहीं गुंडे है।
अनुराग भदौरिया ने पूरी डिबेट में व्यग्तिगत टिप्पणी करी और अपशब्द बोले
इनके हथकंडे हैं
खूब व्यग्तिगत टिप्पणियां करो
परिवार के लिए अपशब्द बोलो
और जब कुछ न काम आए और दूसरा व्यक्ति संयम बनाये रखे तो
हाथा पायी पे उत्तर जाओ।#SPKeGunde@BJP4India pic.twitter.com/KmsDGg93M1
— Gaurav Bhatia ?? (@gauravbh) December 8, 2018
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र सिंह नागर ने समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा से कहा कि सेक्टर 16 ए स्थित चैनल में बहस के दौरान शनिवार को बीजेपी प्रवक्ता ने सपा प्रवक्ता के ऊपर हमला किया था। लेकिन सत्ता के दबाव में बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि सपा प्रवक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर आनन-फानन में देर रात जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग इस मामले को सड़क से लेकर संसद तक उठाएंगे।
इसके अलावा सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, ‘‘बीजेपी सरकार जनता के साथ अन्याय कर रही है। हमारे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है। हम अपने कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया। सपा सांसद ने कहा कि पुलिस सत्ता के दबाव में एकतरफा कार्रवाई कर रही है।’’