आजम खान के बेटे अब्दुल्ला बोले- ‘हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए’

0

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी आजम खान के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

अब्दुल्ला
फोटो: ANI

रामपुर में प्रचार के आखिरी दिन आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे। हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए। लेकिन अनारकली नहीं चाहिए।” समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अब्दुल्ला ने यह बयान रविवार को रामपुर की जनसभा रैली को संबोधन करते वक्त किया।

बता दें, इससे पहले बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ असंज्ञेय अपराध के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। समाजवादी पार्टी की ओर से रामपुर के उम्मीदवार आजम खान पर जवाबी हमला करते हुए जया प्रदा ने अपने बयान में बसपा प्रमुख मायावती को भी अपने लपेटे में लिया।

जया प्रदा ने कथित तौर पर कहा था कि, “आजम खान ने मेरे खिलाफ जो टिप्पणी की है, उसे देखते हुए मायावती जी आपको सोचना चाहिए, उनकी एक्स-रे जैसी आंखे आपके ऊपर भी कहां-कहां डाल कर देखेंगी।” इसी बयान को लेकर जया प्रदा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

Previous articleCongress releases list for Delhi, Sheila Dikshit fielded against Manoj Tiwari
Next articleसीएम योगी का दावा- “राहुल गांधी का वास्तविक नाम ‘राउल विंसी’ है”, यूजर्स बोले- “वाह ‘अजय सिंह बिष्ट’ वाह”, देखें लोगों ने कैसे किया ट्रोल