महाराष्ट्र: कांग्रेस के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ेंगे सोनू सूद? अभिनेता ने दिया ये जवाब

0

कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन में बीते साल असहाय लोगों की मदद के चलते मीडिया की सुर्खियों मे बने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद आम देशवासियों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं, इसलिए हर कोई उनकी तारीफ भी कर रहा हैं। बीते साल प्रवासियों को घर पहुंचाने से लेकर इस साल मजबूर कोरोना पीड़‍ितों के लिए वह ऑक्‍स‍िजन सिलिंडर से लेकर दवाइयों और अस्‍पताल में बेड्स तक की व्‍यवस्‍था करवाने के लिए बढ़ चढ़कर काम किया। कई बार उनके राजनीति में जाने की खबरें भी सामने आईं। कुछ लोगों का कहना है सोनू सूद पॉलिटिक्स में एंट्री पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। हालांकि, अभिनेता ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है।

सोनू सूद
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

दरअसल, एक बार फिर से सोनू सूद की चुनाव में एंट्री की खबर सोशल मीडिया पर चल रही है। एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस सोनू सूद को महाराष्ट्र में 2022 चुनाव में मेयर उम्मीदवार के तौर पर उतारने पर विचार कर रही है। सोनू सूद ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए जवाब दिया है।

यूजर के ट्वीट पर शेयर करते हुए अभिनेता सोनू सूद ने मंगलवार (24 अगस्त) को अपने ट्वीट में लिखा, “ये सच नहीं है। मैं बतौर आम आदमी की खुश हूं।”

बता दें कि, इससे पहले भी राजनीति में आने की अटकलों पर सोनू सूद ने पिछले साल एनडीटीवी से बातचीत में कहा था कि “जो आप राजनीति में रहकर नहीं कर पाते हैं, वो चीजें राजनीति से अलग रहकर कर सकते हैं। अगर मैं किसी पार्टी से जुड़ा होता तो क्या मैं इतने लोगों की मदद कर सकता था। अभी मेरी राजनीति में कोई रूचि नहीं है। आगे का जो लिखा होगा, उसी हिसाब से पहुंच जाऊंगा।”

गौरतलब है कि, बीतें कुछ दिनों में अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्मों से ज्यादा लोगों की मदद करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं। सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के न केवल घर पहुंचने का इंतजाम कराया बल्कि उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया। इसके बाद से सोनू सूद की खूब तारीफ होने लगी।

Previous articleछत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव के साथ राहुल गांधी ने की बैठक, टकराव खत्म करने की कोशिश
Next articleउत्तर प्रदेश: अमेठी में 17 वर्षीय लड़की से अपहरण के बाद बलात्कार, मांग में जबरन भरा सिंदूर