अमरनाथ यात्रियों की जान बचाने वाले ड्राइवर सलीम को सोनू निगम ने दिया 5 लाख का इनाम

0

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार(10 जुलाई) को पाक परस्त आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला कर दिया। इसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 32 अन्य घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है अगर ड्राइवर सलीम शेख ने बहादुरी और समझदारी न दिखाता तो मरने वालो की तादाद और बढ़ सकती थी।सलीम की सूझबूझ से दूसरे यात्रियों की जान बच गई। अमरनाथ यात्रियों से भरी जिस बस पर आतंकियों ने हमला किया, उसके ड्राइवर सलीम शेख की बहादुरी के चर्चे अब हर जगह हैं। दरअसल, हमले के बाद सलीम ने दिलेरी और जांबाजी दिखाते हुए तब तक बस को चलाना जारी रखा, जब तक बस आतंकियों की पहुंच से दूर नहीं हो गई।

ड्राइवर सलीम शेख आज देश के हीरो बन चुके हैं। सलीम की बहादुरी को देखते हुए मशहूर गायक सोनू निगम ने उन्हें 5 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है। इस खबर की पुष्टि करते हुए सोनू ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा कि ‘ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से हमेशा बहादुरी के पुरस्कार मिलते हैं, लेकिन उन्हें आर्थिक तौर पर भी मदद मिलनी चाहिए।’

इससे पहले सोनू के अलावा ड्राइवर सलीम की बहादुरी की तारीफ करते हुए महबूबा सरकार ने भी मंगलवार को एलान किया कि सलीम को जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से 3 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ड्राइवर सलीम की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सलीम को बहादुरी पुरस्कार के लिए नामित करने की भी बात भी कही।

बढ़ सकती थी मरने वालों की संख्या

दरअसल, बताया जा रहा है अगर ड्राइवर सलीम शेख ने बहादुरी और समझदारी न दिखाता तो मरने वालो की तादाद और बढ़ सकती थी। सलीम की सूझबूझ से दूसरे यात्रियों की जान बच गई। जब आतंकी बस में बैठे श्रद्धालुओं पर हमला कर रहे थे तब ड्राइवर सलीम ने बहादुरी और समझदारी का परिचय देते हुए बस की स्पीड बढ़ा दी और सीधे सेना के कैंप में ले जाकर ही दम लिया।

यात्रियों के अनुसार वो आतंकी 5-6 की संख्या में थे और बस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे थे। लेकिन ड्राइवर सलीम ने हिम्मत दिखाते हुए बस नहीं रोकी। आतंकी आर्मी कैंप तक बस पर गोलियां दागते रहे। सलीम की हिम्मत की वजह से ही इतने लोगों में से 7 लोगों की मौत हुई और बाकि बच गए। सलीम गुजरात के वलसाड के रहने वाले हैं।

Previous articlePowerful explosive found in UP Assembly, CM wants NIA probe
Next articleदेखिए क्या हुआ जब डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी के सामने फ्रांस की प्रथम महिला पर की अजीबोगरीब टिप्पणी