राफेल डील: ‘जनता का रिपोर्टर’ के खुलासे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दी प्रतिक्रिया, PM मोदी से पुछे तीखें सवाल

0

सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘जनता का रिपोर्टर’ द्वारा राफेल डील के खुलासे पर दो हिस्सों में प्रकाशित रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोपों से निकले सवालों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्पष्टीकरण देने को कहा।

सोमवार को अपने आवास पर हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने अहंकार के चलते संसद के शीतकालीन सत्र को आयोजित न कराकर भारत के संसदीय लोकतंत्र को अंधेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार गलत है अगर वह यह सोचती है कि वह लोकतंत्र के मंदिर को ताला लगा देगी। ऐसा इसलिए किया गया है कि जिससे की मोदी सरकार विधानसभा चुनाव से पहले संवैधानिक जवाबदेही से बच निकले। आगे उन्होंने कहा कि संसद एक ऐसा मंच है जिसमें सवालों को पूछा जाना चाहिए- बड़ी जगहों पर हुए भ्रष्टाचार के बारे में सवाल, मंत्रियों के द्वारा खुद को निजी लाभ पहुंचाने जाने के बारें में सवाल और शक के दायरे में आए रक्षा सौदो के बारें में सवालों का पुछा जाना जरूरी है।

सरकार इन सवालों के जवाब देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। लेकिन सरकार ने इन सवालों से बचने के लिए गुजरात चुनावों को आगे कर दिया है। सरकार ने शीतकालीन सत्र को आयोजित ने कराए जाने के पीछे एक शातिराना कदम उठाया है जो बेहद असाधारण प्रयास है।

Previous articleCongress president Sonia Gandhi reacts to Janta Ka Reporter’s Rafale expose, asks PM Modi to answer questions on corruption in ‘high offices’
Next articleकांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियरंजन दासमुंशी का निधन, 9 साल से कोमा में थे