सोनम कपूर ने किया खुलासा बचपन में हुईं थी यौन शोषण का शिकार

0

एक चौंकाने वाले खुलासे में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा है कि जब वो बहुत छोटी थीं तो उन्हें यौन शोषण का सामना करना पड़ा था। जो उनके लिए बहुत आघात अनुभव था।

फिल्म आलोचक राजीव मसंद के खास शो में सोनम कपूर भी शामिल थी सोनम के अलावा वहां विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट तथा राधिका आप्टे  मौजूद थीं सोनम ने उस टॉक शो के दौरान कहा, “मैं जानती हूं कि जब मैं छोटी थी, मेरा यौन शोषण किया गया था, और वह काफी तकलीफदेह था।

दरअसल शो के दौरान बातचीत में यौन शोषण का ज़िक्र चल रहा था, तब विद्या बालन ने सोनम कपूर की बात के जवाब में कहा, “यह इनकी (सोनम की) गलती नहीं है, और यही सबसे बड़ी तकलीफ है, जो यौन शोषण के शिकार को झेलनी पड़ती है।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, इस मुद्दे पर अनुष्का शर्मा ने भी अपने बचपन की यादों को बांटते हुए कहा कि उनकी मां अक्सर उनसे सवाल किया करती थीं कि क्या किसी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ है. अनुश्का ने कहा, “उस समय मैं सोचती थी कि मेरी मां को कोई परेशानी है, क्योंकि उस समय मुझे तो समझ भी नहीं आता था कि वह पूछ क्या रही हैं।

यहां देखिए वीडियो का प्रोमो-

Previous articleबिना हिजाब की तस्वीर पोस्ट करने पर सऊदी अरब पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
Next articleNote ban a thoughtless move, attack on poor: P Chidambaram