हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने हाल ही में देश के मौजूदा हालात को लेकर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने इस ट्वीट के जरिए उन्होंने देश के मौजूदा हालत पर चुप्पी साधने वाले लोगों पर निशाना साधा है।

सोनम कपूर ने अपने ट्वीट में कई मुद्दों पर चुप्पी साधने वालों पर तंज कसते हुए लिखा- “चुप्पी हमेशा ही सुनहरी नहीं होती है, कई बार यह नैतिक अस्पष्टता, कायरता और कई विनाशकारी चीजों का संकेत भी हो सकती है।”
Silence is not always golden, it can a sign of moral ambiguity , cowardice and thus destructive.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 1, 2020
इसके अलावा सोनम कपूर ने एक और ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- “हमेशा इतिहास के उचित तरफ ही रहो। यह एक तरह की अपील है। वरना आप लोगों को हमेशा ही इस बात का पछतावा होता रहेगा।”
Be on the right side of history. This is an appeal. You will forever regret it otherwise.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 1, 2020
बता दें कि, सोशल मीडिया पर सोनम कपूर अपने विचार बेबाक अंदाज में पेश करने के लिए जानी जाती हैं। कई मुद्दों पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी है। समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करने के साथ-साथ वह कई मुद्दों पर जमकर निशाना भी साधती रहती हैं।