उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, इस घटना को लेकर देश भर के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस ने शनिवार को इस मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक महिला भी शामिल है। अलीगढ एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तार की पुष्टि की।
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक अलीगढ़ के एसएसपी ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मुख्य आरोपी ज़ाहिद और उसकी पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शव जाहिद की पत्नी के कपड़े में लपेटा हुआ था। हम पीड़ित परिवार से मिले हैं और उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। मामले में चार्जशीट जल्द फाइल की जाएगी।”
गौरतलब है कि, अलीगढ़ सहित पूरे देश में इस हत्या को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इसी बीच, इस घटना को लेकर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक ट्वीट किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह ट्रोल होने लगीं। इस बीच फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने भी सोनम कपूर को घेरने की कोशिश की जिसके बाद से दोनों में ट्विटर पर काफी बहस हो गई।
अलीगढ़ मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोनम कपूर ने ट्वीट कर लिखा, ‘बच्ची (ट्विंकल) के साथ जो हुआ है, वह भयावह और डरावना है। मैं उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं लोगों से यह भी कहना चाहूंगी कि इसे एक स्वार्थी एजेंडा ना बनाएं। यह एक छोटी बच्ची की मौत है, न कि अपनी नफरत फैलाने का जरिया।’
सोनम के इस ट्वीट अशोक पंडित ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, ‘’देवी-चरण मंदिर’ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या को लेकर आपने भारत के नैतिक मूल्यों पर सवाल उठाया था। मैं हिंदुस्तान हूं। मैं शर्मिंदा हूं। अब अलीगढ़ केस पर आप आग्रह कर रही हैं इसे निजी हित का एजेंडा ना बनाएं। इतनी असमानता क्यों?’ अशोक पंडित के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए सोनम ने लिखा, ‘क्योंकि मैं हिंदू धर्म को मानती हूं और कर्म में विश्वास करती हूं।’
Because I practice Hinduism and I believe in karma.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 7, 2019
सोनम के इस ट्वीट पर अशोक पंडित ने लिखा- ‘मैं आपके विश्वास पर सवाल नहीं कर रहा हूं, लेकिन यह जानना चाहता हूं कि दो बच्चियों के लिए दिए रिएक्शन में अंतर क्यों है? इतनी देर से प्रतिक्रिया क्यों आई। कोई प्लेकार्ड साथ में क्यों नहीं है। आरोपियों का नाम क्यों नहीं ले रहीं। क्या आपको नहीं लगता कि हर अपराधों को एक ही तरह से देखा और बयान किया जाना चाहिए।’
अशोक पंडित के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनम ने लिखा, ‘पता है कि आपके पास मुझे ट्रोल करने के अलावा और भी काम होंगे। उम्मीद है आपको शांति और प्रेम मिले। आपकी राय के लिए धन्यवाद, इसने मेरा दिन बना दिया। अनजान बने रहने में ही आनंद है।’
I’m sure you have better things to do then troll me ❤️. Hope you find peace and love. Thank you for your opinions, this made my day. Ignorance is truly bliss.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 7, 2019
सोनम कपूर के इस ट्वीट के जवाब में अशोक पंडित ने लिखा, मुद्दों को उठाने को ट्रोलिंग का नाम दिया जाता है। मुझे शांति और प्यार तभी से मिल रहा है, जिस दिन मैं पैदा हुआ था। मैं ऐजेंडा वाले एक्टिविस्टों के सिलेक्टिव एक्टिविज्म पर सवाल उठाता रहूंगा।
Raising certain issues can’t be labelled as trolling. I have found my peace & love since I was born. I will keep on questioning selective activism of activists with agendas. Wishing U good luck. https://t.co/3Gveg6zTZ9
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 7, 2019