गायक कैलाश खेर और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मालिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली गायिका सोना महापात्रा ने ज़ी टीवी का लोकप्रिय शो सा रे गा पा छोड़ दिया है। इस बात की पुष्टि उन्होंने ट्विटर पर की। हालांकि उन्होंने अचानक शो छोड़ने की वजह नहीं बतायी है।
अपने एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए सोना ने लिखा, “दुर्भाग्यवश मैं अब शो के इस सफर में इस से आगे नहीं रहूंगी। कल का शो मेरा आखरी शो था।”
So happy to hear that! Unfortunately I won’t be continuing the journey on the show this year. Yesterday was the last episode I feature in. ??? https://t.co/SYbFGVohli
— SONA (@sonamohapatra) November 12, 2018
ट्विटर हैंडल मिटु इंडिया ने भी एक ट्वीट कर लिखा, “सोना महापात्रा, जो कि गायिकी और मनोरंजन की दुनिया में मीटू आंदोलन की प्रमुख आवाज़ रही हैं और जिन्होंने अनु मालिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था अब सा रे गा मा पा की जज नहीं रहीं। सुनने में आया है कि एक साझा बयान जल्द आने वाला है।”
Sona Mahapatra, who had called out Anu Malik, and been a prominent voice in #Metoo in the music and entertainment industry is no longer a judge in Sa Re Ga Ma Pa. Hearing a joint statement will follow. pic.twitter.com/2NcAVyrQ7S
— #MeTooIndia (@IndiaMeToo) November 13, 2018
कुछ ख़बरों के अनुसार गायिका ऋचा शर्मा को उनकी जगह शो पर जज नियुक्त किया गया है। गायिकी के इस रियलिटी शो के दुसरे दो जज विशाल-शेखर जोड़ी के विशाल राजवियनि और साजिद-वाजिद जोड़ी के वाजिद खान हैं।
कुछ दिनों पहले मशहूर गायक कैलाश खेर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोना ने लिखा था, “मैं एक कांसर्ट के सिलसिले में कैलाश से पृथ्वी कैफे मिलने गई थी। इस कांसर्ट में हम दोंनो को परफॉर्म करना था। बातचीत के दौरान कैलाश ने मेरी जांघ पर हाथ फेरते हुए कहा कि ‘तुम बहुत सुंदर हो’। ‘अच्छा है कि तुम्हें एक संगीतकार (राम) मिला, न कि कोई अभिनेता’। मैं तुरंत ही वहां से निकल गई।” गायिका ने कहा कि इस घटना के बाद भी कैलाश नहीं रुके। उन्होंने कहा, “ढाका पहुंचने के बाद आयोजन स्थल जाने के दौरान कैलाश मुझे लगातार फोन कर रहे थे। मैंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद कैलाश ने आयोजकों से फोन पर कहा कि वह मुझे कैलाश से उनके कमरे में मिलने के बारे में बताएं।”