जम्मू-कश्मीर: शहीद इंस्पेक्टर अरशद खान के 4 वर्षीय बेटे को गोद में लेकर फूट-फूटकर रो पड़े श्रीनगर के SSP, तस्वीर देख सोशल मीडिया पर भावुक हुए लोग, फोटो वायरल

0

जम्मू-कश्मीर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अधिकारी के हाथ में एक चार साल छोटा सा बच्चा नजर आ रहा है। यह बच्चा इसी हफ्ते की शुरुआत में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद इंस्पेक्टर अरशद खान का है। वायरल तस्वीरों में पुलिस अधिकारी शहीद पुलिस निरीक्षक अरशद खान के बेटे को लेते हुए रो रहे हैं।

वायरल तस्वीर सोमवार को श्रीनगर स्थित जिला पुलिस लाइन्स पुलिस निरीक्षक अरशद खान के श्रद्धांजलि समारोह की है जिसमें श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हसीब मुगल शहीद अरशद के चार वर्षीय बेटे उहबान को गोद में लिए हुए रो रहे हैं। शहीद इंस्पेक्टर अरशद खान ने रविवार को राजधानी दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली और ‘फादर्स डे’ के मौके पर ही उनके दो छोटे बच्चों उहबान और दामिन के सिर से पिता का साया उठ गया।

खान का शव सोमवार को पुलिस लाइन लाया गया। उनका चार साल का बेटा उहबान अभी इतना छोटा है कि वह यह भी नहीं समझ सकता कि उसपर कितनी बड़ी विपदा आ गई है। पिता को दी जा रही अंतिम विदाई के दौरान वह अपने मामा का हाथ पकड़े हुए खड़ा था और पुलिस बैंड ‘वतन की राह में वतन के नौजवां शहीद हो’ बजा रहे थे। यह 1948 की ‘शहीद’ फिल्म का गीत है।

‘फादर्स डे’ पर ही उठ गया पिता का साया

शहीद अरशद के चार वर्षीय बेटे उहबान का 18 महीने का छोटा भाई दामिन घर पर है। उहबान को इतनी छोटी उम्र में ही बड़े बेटे का फर्ज निभाना है। उसे एक पुलिस अधिकारी उसके पिता के ताबूत के करीब ले जाते हैं, जहां वह पुष्पांजलि अर्पित करता है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी श्रीनिवास, पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) स्वयं प्रकाश पाणि ने शहीद को कंधा दिया।

खान के घर में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सैंकड़ों लोग जमा हुए थे। दामिन इस दौरान शोक मना रहे लोगों की आंखों में देखता और चिर-परिचित चेहरा देखकर मुस्कुराने लगता है। पिछले सप्ताह बुधवार को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। हमले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सीआरपीएफ के गश्ती दल को निशाना बनाया था।

अनंतनाग के सदर पुलिस थाने के प्रभारी खान मुठभेड़ शुरू होते ही मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि वह जैसे ही अपनी सर्विस राइफल के साथ बुलेट प्रूफ वाहन से बाहर आए, आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।उन्होंने बताया कि घायल होने के बाद भी वह आतंकवादी पर गोली बरसाते रहे। हमले के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी तत्परता एवं निडर प्रतिक्रिया की प्रशंसा की थी।

देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:

अपनी पेशेवर प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध खान की लोकप्रियता इस बात से समझी जा सकती है कि उनकी तैनाती वाले इलाके के करीब 70 स्थानीय निवासी उनकी सेहत के बारे में जानने के लिए वहां इकठ्ठा हुए थे। खान के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, माता-पिता और छोटा भाई हैं। वह श्रीनगर के रहने वाले थे और राज्य पुलिस में 2002 में भर्ती हुए थे। सोशल मीडिया पर भावुक तस्वीर जंगल में आग की तरह फैल गई है। (इनपुट- आईएएनएस/भाषा के साथ)

Previous articlePriyanka Chopra made ‘International Brand ambassador’ of RSS? Twitter explodes with memes on her khaki shorts
Next articleModi government compulsorily retires 15 ‘very senior officers’ of Principal Commissioner, Commissioner ranks