एम्स के गार्डों से मारपीट मामला: ‘AAP’ विधायक सोमनाथ भारती गिरफ्तार

0

पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को एम्स के सुरक्षा गार्डों से मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।सोमनाथ भारती के खिलाफ मारपीट और उपद्रव फैलाने का मामला दर्ज किया गया था

बता दें कि एम्स की मुख्य सुरक्षा अधिकारी आर एस रावत ने सोमनाथ भारती के खिलाफ हौजखास थाने में मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने आज उनको गिरफ्तार कर लिया है। सोमनाथ ने ट्वीट के जरिए अपने गिरफ्तार होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मुझे गिरफ्तार कर हौजखास थाने में रखा गया है।
ये भी पढ़े:सोमनाथ भारती मामले पर आम आदमी पार्टी की आगरा इकाई कर सकती है दिल्ली पुलिस पर एफ आई आर

ये भी पढ़े:भारती पार्टी के लिए शर्मिदगी की वजह बन गए हैं, केजरीवाल

Previous articleआम बजट में विलय के बाद रेलवे को कामकाज की आजादी होगी, वेतन का बोझ खुद उठाएगी
Next article500 Kashmiri youths turn up for Army recruitment rally