पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को एम्स के सुरक्षा गार्डों से मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।सोमनाथ भारती के खिलाफ मारपीट और उपद्रव फैलाने का मामला दर्ज किया गया था
बता दें कि एम्स की मुख्य सुरक्षा अधिकारी आर एस रावत ने सोमनाथ भारती के खिलाफ हौजखास थाने में मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने आज उनको गिरफ्तार कर लिया है। सोमनाथ ने ट्वीट के जरिए अपने गिरफ्तार होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मुझे गिरफ्तार कर हौजखास थाने में रखा गया है।
ये भी पढ़े:सोमनाथ भारती मामले पर आम आदमी पार्टी की आगरा इकाई कर सकती है दिल्ली पुलिस पर एफ आई आर
I m in hauzkhas police station under arrest in gautam nagar kalah.
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) September 22, 2016
ये भी पढ़े:भारती पार्टी के लिए शर्मिदगी की वजह बन गए हैं, केजरीवाल