CAA Protest: तस्वीरों में देखिए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने कैसे मनाया गणतंत्र दिवस

0

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे है। दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन अभी भी जारी है और अब बाहर से भी यहां पर लोग प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। वहीं, गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर ‘संविधान की रक्षा, देश की रक्षा’ और ‘भारत माता की जय’ नारों से शाहीन बाग गूंज उठा। यहां हज़ारों लोगो ने एक साथ मिलकर राष्ट्रगान गया, जो नजारा देखने लायक था।

शाहीन बाग

वहीं, इरशाद अली ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर शाहीन बाग का दौरा किया, जहां पिछले 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इरशाद अली ने 19 तस्वीरों के जरिए यहां पर हो रहे प्रदर्शनों को दर्शाने की कोशिश की। बता दें कि, इन विरोध-प्रदर्शन के बीच में रविवार को हजारों की संख्या में लोग यहां इकट्ठा हुए और 55 फीट ऊंचा झंडा फहरा कर ‘जन-गण-मन’ (राष्ट्रीय गान) गाया।

देखिए तस्वीरें

1. फोन करना भी जरूरी हैं, मैं ठीक से पहुंच गई हूं जल्दी आ जाउंगी


2. विविधता में एकता की मिसाल, अगली पंक्ति का जनसैलाब


3. पुरूष एक तरफ महिलाएं एक तरफ गजब का अनुशासन


4. तिरंगा अलग ही नजर आता हैं


5. तेज धूप के दौरान हौसलों की जंग में खड़े लोग


6. तिरंगा ही तिरंगा


7. बुढ़ी दादीयों भी किसी से कम नहीं है


8. एक सेल्फी तो बनती है


9. यह परचम जरा संवार लूं


10. उम्र की किसे परवाह देश को नमन


11. कतारों में लेकिन होशियार


12. मेरा तिरंगा सबसे आगे


13. बातें भी जरूरी है


14. सबसे अलग छोटा सा तिरंगा


15. जोश का सैलाब


16. संविधान बचाने की लड़ाई में मां का लाडला भी शामिल


17. हिम्मत वतन की हमसे है


18. हम देखेंगे


19. एकसाथ, एकजुट

Previous articleCongress hits out at government for announcing 100% sale of Air India
Next articleएयर इंडिया को बेचने के फैसले पर भड़के BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, बोले- यह सौदा राष्ट्र विरोधी, जाऊंगा कोर्ट