करण जौहर ने हवाई अड्डे से पोस्ट की फोटो, लोग बोलें- क्या हमेशा के लिए भारत छोड़ रहे हो

0

फिल्म निर्माता करण जौहर मंगलवार को मोनाको के लिए रवाना हुए और उन्होंने Instagram पर जाते हुए एक घोषणा के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की जिसके बाद उनके फाॅलोवर्स ने इस तस्वीर को देखकर अनुमान लगाने का खेल खेलना शुरू कर दिया।

हवाई अड्डे पर ली गई इस तस्वीर में ट्रॉली पर रखे जाने वाले सामानों की तस्वीर पोस्ट करते हुए, करण जौहर ने लिखा, #ट्रैवलिंग लाइट #मोनाको।

Traveling light #monaco

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि ट्राली पर रखें हुए सभी सूटकेस उनके थे या नहीं। लेकिन उनके अनुयायियों ने निष्कर्ष निकालने आरम्भ कर दिए। जिनमें से कुछ ने कहा कि क्या वह भारत छोड़ रहे है अच्छे के लिए जबकि कुछ ने हैरानी जताते हुए कहा कि वह मोनाकों स्थानांतरित हो रहे है।

एक यूजर्स ने लिखा कि क्या फिल्म उद्योग से सभी लोग आपके साथ यात्रा कर रहे है। जबकि कुछ रोचक टिप्पणियां इस प्रकार से हैं।

fatima_farah186: @ ने कहा- फिल्म से जुड़े सभी लोग आपके साथ सफर कर रहे हैं।

payalgolghate: @ ने कहा- क्या आपकी काॅलोनी के सभी लोग भी आपके साथ जा रहे हैं।

guggillakavyasree: @ ने कहा- हमेशा के लिए।

aamit1992gupta: @ ने कहा- घर शिफ्ट कर रहे हो क्या आप?

Previous articleयूपी निकाय चुनावः 24 जिलों में पहले चरण का मतदान जारी, CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में डाला वोट
Next articleउत्तर प्रदेश: CM योगी की रैली में पहुंची मुस्लिम महिला का पुलिस ने सबके सामने जबरन उतरवाया बुर्का, देखिए वीडियो