यूपी निकाय चुनावः 24 जिलों में पहले चरण का मतदान जारी, CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में डाला वोट

0

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश नगर पालिकाओं, नगर निकायों और नगर परिषदों (नगरीय निकाय चुनाव) के चुनाव के लिए 24 जिलों में पहले चरण का मतदान बुधवार (22 नवंबर) सुबह 7.30 बजे जारी है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान केंद्रों से लेकर बूथों तक सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Photo: @myogiadityanath

सुबह से ही भारी संक्या में लोग बूथों पर मतदान करने पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने गृह जनपद गोरखपुर में मतदान करने पहुंचे और वोट डाला। इस चरण में 24 जिलों की 230 नगर निकायों के लिए 1.09 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुल 4325 सीटों के लिए 26314 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं।

इन जिलों में डाले जा रहे हैं वोट

पहले चरण में पांच नगर निगम-मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, अयोध्या-फैजाबाद व गोरखपुर के साथ ही 71 नगर पालिका परिषद व 154 नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है। जिन जिलों में वोट डाले जा रहे हैं उनमें शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र शामिल है।

1 दिसंबर को आएंगे नतीजे

बता दें कि सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए यह चुनाव सबसे अहम है। निकाय चुनाव के नतीजे एक दिसंबर को आएंगे। ये चुनाव कुल तीन चरणों में होंगे। पहले चरण में आज राज्य के 24 जिलों में मतदान हो रहा है। वहीं दूसरे तरण में राज्य के 25 जिलों के मतदाता 26 नवंबर को मतदान करेंगे।

जबकि तीसरे चरण में 29 नवंबर को बाकी 26 जिलों के मतदाता स्थानीय चुनाव के लिए मतदान करेंगे। इन चुनाव में 3.32 करोड़ मतदाता 36,269 मतदान बूथ पर वोट डालेंगे जिसके लिए कुल 11,389 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 

 

Previous articleSetback for Smriti Irani’s ministry as Kerala High Court overrules decision, says S Durga must be screened at IFFI
Next articleकरण जौहर ने हवाई अड्डे से पोस्ट की फोटो, लोग बोलें- क्या हमेशा के लिए भारत छोड़ रहे हो