जहां एक तरफ पीएम मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए चुनाव प्रचार के दौरान वादे कर रहा है, वहीं दूसरी और मोदी के द्वारा किए गए वादों का मजाक उड़ाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों पहले रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाने को लेकर भी कुछ यूजर्स ने सरकार को ताना मारा है, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम मोदी सरकार पर कटाक्ष किए हैं।
लोकसभा चुनाव 2014 के प्रचार के दौरान मोदी द्वारा किए गए पुराने वादे याद दिलाकर भी केंद्र सरकार पर तंज कसे जा रहे हैं। अर्थव्यवस्था पर रिसर्च करने वाली कई एजेंसियों ने भारत में महंगाई बढ़ने की आशंका जताई है।
#मोदी_के_खोखले_वादे pic.twitter.com/ys3S2PglGa
— GS SODHI ?? (@gs_sodhi) March 6, 2017
कई लोगों ने इसी हैशटैग के साथ पीएम मोदी पर चुटकी भी ली है। एक ने लिखा है, ”मोदी जी का कहना है उन पर कोई दाग नहीं है अरे दिन में 5 बार जो कपड़े बदलेगा उस पर दाग कैसे दिखेगा भाई।”
Abki baar, Bas Kar Yaar #मोदी_के_खोखले_वादे pic.twitter.com/Z1I2JyHJ6w
— bilal motorwala (@bilal_motorwala) March 6, 2017
अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि देश के प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में एक विकास कार्य नहीं गिनवा पाए।
शर्मनाक !! #मोदी_के_खोखले_वादे
— The DeadMan (@AMuskeeter) March 6, 2017
मोदी जी का कहना है उन पर कोई दाग नहीं है अरे दिन में 5 बार जो कपड़े बदलेगा उस पर दाग कैसे दिखेगा भाई
#मोदी_के_खोखले_वादे— सेकुलर बाबा (@SikularP) March 6, 2017
नेहरूजी ने किताब लिखी थी ‘भारत एक खोज’
मोदीजी भी एक किताब लिख रहे है ‘जुमला एक मौज’#मोदी_के_खोखले_वादे#गंदा_पुत्र_NAMO pic.twitter.com/tN6ydBlSfS— Amol Khodke (@AmolvKhodke) March 6, 2017
देख मोदी जी सचमुच में फ़कीर हैं तेरे लिए दिल्ली छोड़कर रोड पर आ गए हैं #मोदी_के_खोखले_वादे pic.twitter.com/Mjrp7qXm9t
— Gopichand Kumawat (@GopichandKumaw2) March 6, 2017
Is there any industry in this world where money isn't required 4 growth in production #मोदी_के_खोखले_वादे #मोदी_की_हवा_टाइट_है@KapilSibal pic.twitter.com/rhJSCkESke
— Kapil Sibal-Team ? (@KapilSibalteam) March 6, 2017