भारतीय वायुसेना के बहादुर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार रात को पाकिस्तान से भारत लौट आए। अभिनंदन की रिहाई के बाद राजनीतिक दल के तमाम नेताओं के साथ पूरा देश उनका स्वागत और दिलेरी की प्रशंसा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोगों ने जहां अभिनंदन की वापसी का श्रेय पीएम मोदी को दिया तो वहीं कुछ लोगों ने इसे अंतरराष्ट्रीय दबाव बताया। इसके बाद जगह-जगह बीजेपी के लोगों ने अपने पोस्टर में अभिनंदन की फोटो लगाई, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उन्होंने बीजेपी को ट्रोल करना शुरु कर दिया।

एक यूजर ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “बेशर्म देखो:- अभी तक सेनिको की सहादत पर वोट मांगते थे। अब अभिनंदन की फोटो पोस्टर पर लगाकर कर वोट मांगने लगे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मोदी तो बुथ मजबूत कर रहे थे और भाजपा ने दुग्गल के फोटो के साथ इधर अभिनंदन की फोटो भी चिपका दी कुछ तो शर्म करो भाजपावालो!”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या अभिनंदन जी ने अपने फोटो का इस तरह इस्तेमाल करने की परमिशन दिया है? अगर नही तो इन्हें अदालत मे घसीटना।” बता दें कि इसी तरह तमाम सोशल मीडिया यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
राकेश सर निश्चितरूप से सबूत नहीं माँगना चाहिए लेकिन क्या वीर अभिनंदन की फ़ोटो के साथ NAMO AGAIN कर के प्रचार करना सही है
— K C MISHRA (@ikcmishra) March 4, 2019
बेशर्म देखो:-
अभी तक सेनिको की सहादत पर वोट मांगते थे।अब अभिनंदन की फोटो पोस्टर पर लगाकर कर वोट मांगने लगे। pic.twitter.com/DFx1vdNrpq— Deepak Nigam (@DeepakN52161681) March 3, 2019
मोदी तो बुथ मजबूत कर रहे थे और भाजपा ने दुग्गल के फोटो के साथ इधर अभिनंदन की फोटो भी चिपका दी कुछ तो शर्म करो भाजपावालो ! #CreditChorPracharak pic.twitter.com/HIXik2F6Lk
— Shilpa Bodkhe INC (@BodkheShilpa) March 3, 2019
द्वारा चुनाव मे इस प्रकरण की बार बार चर्चा, जीप के ऊपर अभिनन्दन
का फोटो लगाकर घूमना भोंपू मीडिया द्वारा जनता को गलत सूचनाएं
देकर दिग्भ्रमित करना यह दर्शिता है कि कि चौकीदार इस देश को नष्ट करने पर उतारू है।— Chandrakant Shastri (@ckshastree) March 4, 2019
झूंठ का बोरा है मोदी,
1:-वोट के लिए एयर स्ट्राइक की।
2:-सैनिकों की ड्रेस पहनकर रैली निकालते हैं।
3:-सैनिकों के फोटो पोस्टर में लगाते हैं।
4:-अभिनंदन की फोटो पोस्टर में लगाकर वोट मांगते हैं।
5:-राफेल को रोते हैं।जबकि।F-16,सुखोई,मिराज,ब्रम्होस,अग्नि का उपयोग करते नही। pic.twitter.com/7PMNxrXiL4— Deepak Nigam (@DeepakN52161681) March 4, 2019
बेशर्मी की हद को बयान करती ये तस्वीर !!
एक में मनोज तिवारी सेना की वर्दी में प्रचार करते हुए और दूसरी में कैसे जीप के आगे वीर अभिनंदन की फ़ोटो लागा के प्रचार किया जा रहा है #Abhinandan pic.twitter.com/iU0K1Iho3x— Bahujan4India (@Bahujan4India) March 3, 2019
लोकसभा चुनाव के समय एयर स्ट्राइक के बहाने BJP,RSS,मोदी,शाह:-
सेनिको के फोटो पोस्टर में लगाकर वोट मांगते
सैनिकों की ड्रेस पहन कर रैली निकालते
विंग कमांडर अभिनंदन के फोटो पोस्टर पर लगा कर वोट मांगते हैं।
विपक्ष को अधिकार है कि एयर स्ट्राइक वोट बैंक के लिए की गई। pic.twitter.com/nOE8fKUmGI— Deepak Nigam (@DeepakN52161681) March 3, 2019
क्या अभिनंदन जी ने अपने फोटो का ईसतरह ईस्तेमाल करणे की परमिशन दी है? अगर नही तो ईन्हे अदालत मे घसीटीये गा. pic.twitter.com/tNkXESV1GO
— NARENDRA KOLHE (@narukolhe1) March 4, 2019
.@SinghRPN विंग कमांडर वीर अभिनंदन का पोस्टरों में इस्तेमाल, उसमे भी उनका छोटा सा फ़ोटो और पीएम का बड़ा।
दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी सेना की ड्रेस पहनकर वोट मांग रहे हैं।अब बताइए कौन राजनीति कर रहा है ?
बीजेपी का झूठ, सबसे मजबूत @INCIndia pic.twitter.com/xMRGMCfaGj— Mithilesh Singh India TV (@mithileshitv) March 4, 2019
दोगले,
वोट के लिए एयर स्ट्राइक करते हैं।
वोट के लिए सैनिकों की ड्रेस पहनकर रैली निकालते हैं।
वोट के लिए सैनिकों के फोटो पोस्टर में लगाते हैं।
वोट के लिए अभिनंदन की फोटो लगाकर रैली निकालते हैं।
दिग्विजय सिंह व ममता एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने लगे तो मिर्ची लगती हैं। pic.twitter.com/IJmmUuut9n— Deepak Nigam (@DeepakN52161681) March 4, 2019
बी जे पी वाले अभिनन्दन जी के फोटो को जीप के सामने रखकर हमारे देश के जवानों की insult कर रहें है।
जैसे कश्मीर में पत्थर बाजो को सेना के जीप के आगे बन्धा गया था।
शर्म करना चाहिए ऐसे नेताओं को।
sem sem pic.twitter.com/gtFL09hEWK— Devendra (@Devendr58125015) March 3, 2019
ये लो!कर दिया मोदी सरकार ने!सेना का राजनैतिक भगवाकरण!
बिहार मे शहीद को!श्रद्धांजली देने,नहीं गये।बस गांधी मैदान में भाषण पेलते रहें!
अब वोट के लिए अभीनंदन की फोटो को भाजपा के बैनर तले जीप में बाँध कर घुमा रहे हैं।इनका बस चलेतो!ये अभीनंदन को भी बैनर तले!जीप में बैठा कर घुमा दें।? pic.twitter.com/96FMzufa6l— Vijay Gandhi BE(Electronics) (@VijayGa21918400) March 4, 2019
गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया। उसके बाद पाकिस्तानी वायु सेना की ओर से भारत की वायु सीमा का उल्लंघन किया गया और इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ..16 विमान गिरा दिया गया एवं भारत का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस संघर्ष के परिणामस्वरूप विंग कमांडर अभिनंदन का पैराशूट सीमा पर आगे बढ़ गया और उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया।
पाकिस्तानी वायुसेना से लोहा लेने के दौरान पाक सरजीमीं पर गिरफ्तार होने वाले अभिनंदन को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शांति पहल के तहत छोड़ने की गुरुवार (28 फरवरी) को घोषणा की थी। इमरान खान ने संसद में कहा था कि पकड़े गए भारतीय पायलट को शुक्रवार को भारत को सौंपा दिया जाएगा। पाक पीएम का कहना था कि दोनों देशों में रिश्तों को बेहतर करने के लिए शांति की तरफ उठाए गए कदम में तौर पर अभिनंदन के रिहा किया जाएगा।
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार रात को पाकिस्तान से भारत लौट आए। विंग कमांडर अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर दिन भर लगी रही। इतना ही नहीं उनके स्वागत में अटारी बॉर्डर पर हजारों लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर पहुंचे हुए थे। पाक सरजीमीं पर पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान में 60 घंटे रहने के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन बर्द्धमान भारत आए।