अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर ख़बरों में बने रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ओडिशा के पुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी संबित पात्रा बीजेडी के पिनाकी मिश्रा से 11,000 से अधिक वोटों से हार गए हैं। संबित पात्रा के हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान है और तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
भगवान जगन्नाथ की भूमि पुरी लोकसभा सीट इस वजह से वीआईपी थी, क्योंकि यहां से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा चुनाव मैदान में उतरे थे। संबित पात्रा का इस सीट पर मुकाबला एक ब्राह्मण नेता बीजेडी के पिनाकी मिश्रा था। बता दें कि संबित पात्रा खुद ब्राह्मण हैं और पुरी सीट भी ब्राह्मण बाहुल्य है।
पिनाकी मिश्रा से संबित पात्रा को 11713 वोटों से पटखनी दी। पिनाकी मिश्रा को कुल 538321 वोट मिले जबकि उनका वोट शेयर 47.4 फीसदी रहा। वहीं संबित पात्रा को 526607 वोट मिले और उनका वोट शेयर 46.37 फीसदी रहा। पुरी के साथ ही बीजेडी ने राज्य की 21 सीटों में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं बीजेपी को यहां 8 और कांग्रेस को एक सीट ही मिली।
‘मोदी लहर’ में भी संबित पात्रा की हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान है और इस पर तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। एक यूजर ने लिखा, “संबित पात्रा जी की हार की हम कड़ी निंदा करते है और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “लोगो को बीजेपी की जीत से ज्यादा सुकून तो संबित पात्रा के हार से मिल रही है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “चलो अच्छा हुआ संबित पात्रा चुनाव हार गए!! अब एक बार फिर सें संबित पात्रा का फूल मनोरंजन देखने कों मिलेगा, मित्रो!!”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “संबित पात्रा जी ये क्या हो गया, कैसे कैसे जीत गए, आप कैसे रह गए आश्चर्य!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मोटा भाई, जगन्नाथ पुरी की ईवीएम बदलने किसको भेजा था, साला बदल ही नहीं पाया। संबित पात्रा को हरवा दिया।” बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
बता दें कि ओडिश की पुरी सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव हुए थे और वहां 72.53% वोटिंग दर्ज की गई। वहीं, 2014 के आम चुनाव में यहां पर 74.01% वोटिंग दर्ज की गई थी।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
पुरी से लोकसभा उम्मीदवार श्री मान संबित पात्रा जी ने आपा खोया pic.twitter.com/D5bVgbUsEr
— मेवाड़ी (@Satyana23096548) May 24, 2019
सबको जितवा दिया तो इस लड़के को भी जीता देना था। बेचारे ने बाप तक घोषित कर दिया था ।
गली गली भटका, कई झोपड़ों की खाक छानी , और अंत में हार @LambaAlkapic.twitter.com/8y4IC7hxOI
— Ali / مُحمّد شیر علی (@MohammadS_Ali9) May 24, 2019
सुने है के मोदी जी का बेटा चुनाव हार गया हैं!#संबित_पात्रा ?#ElectionResults2019
— Ravita Punia (@ravita4ever) May 23, 2019
संबित पात्रा @sambitswaraj जी की हार की हम कड़ी निंदा करते है और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। ??
— प्रधानमंत्री फारूक अंसारी (@Faruque_Ansari) May 24, 2019
लोगो को @BJP4India की जीत से ज्यादा सुकून तो संबित पात्रा के हार से मिल रही है? #SambitPatra
— Om Roy (@MEOMROY) May 24, 2019
चलो अच्छा हुआ,, संबित पात्रा,, चुनाव,,हार गए!!
अब एक बार फिर सें,, संबित पात्रा,, का फूल,, मनोरंजन,,देखने,, कों मिलेगा,,मित्रो!! #ElectionResults2019 #संबित_पात्रा
— fakruddienkhan (@fakruddienkhan) May 24, 2019
@sambitswaraj संबित पात्रा जी ये क्या हो गया, कैसे कैसे जीत गए, आप कैसे रह गए आश्चर्य!
— Rajendra singh (@raj0503) May 24, 2019
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि मोदी की सूनामी में भी संबित पात्रा के हारने के कारण उनकी जगह अब अर्णब गोस्वामी को भाजपा का प्रवक्ता नियुक्त कर दिया गया है। वैसे दोनों में कोई अंतर भी नहीं। #FridayThoughts
— अश्विनी कौशिक (@AshwinBcrs) May 24, 2019
मोटा भाई,
जगन्नाथ पुरी की ईवीएम बदलने किसको भेजा था, साला बदल ही नहीं पाया।संबित पात्रा को हरवा दिया?
— Rajendra Bhartvanshi (@Rajendra34566) May 24, 2019
संबित पात्रा चुनाव हार गया ? EVM उल्टी हैक हो गयी क्या उधर ?
— ??? MainBhiChowkidar ??? (@RashmiG2706) May 24, 2019
वो तो अच्छा हुआ कि संबित पात्रा चुनाव हार गया।
वरना सदन और कपिल शर्मा शो में कोई अंतर ही नही रह जाता।@LambaAlka @pankhuripathak@kanhaiyakumar @RiyaaSpeaks— Tausifkhan_CR7 (@Tausifkhan_CR7) May 24, 2019
संबित पात्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान घूम घूमकर जनता का इतना खाना खाया कि जनता ने डर से उनको हरा दिया।
— Kumar pratyush (@pratyush_29) May 24, 2019
मोदी जी की जीत में बस एक ही हार दुखदाई रही।संबितपात्रा का पूरी से हार जाना।मोदी,शाह के बाद यदि किसीने सबसे ज्यादा मेहनत करी तो वो संबित ही थे।पूरे 5 साल रोजाना टीवी चैनलों की डिबेट में मोदी सरकार का पक्ष रखा मोदी जी से निवेदन है संबित को राज्यसभामें भेजे और उन्हें मंत्री भी बनाये pic.twitter.com/JIHEGvffzt
— चाचा चौधरी (@rajes1008) May 24, 2019