प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, संप्रग प्रमुख अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई दिग्गजों ने मंगलवार (21 मई) को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्विटर पर स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।’ राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर पीएम मोदी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें है।
Tributes to former PM Shri Rajiv Gandhi on his death anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2019
एक यूजर ने लिखा, “मोदी जी बोलते कि राजीव गांधी नंबर एक का भ्रष्ट था। इस सचाई के बाद राजीव के 28वें जन्म दिवस पर बधाई संदेश देना गले नहीं उतरता। क्या कोई बुरे आदमी को शुभकामना देता? या फिर दिखावा ही दिखता।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मोदी जी आपने तो अपनी राजनीति के लिए एक ऐसे इंसान पर राजनीति की जो आज हमारे बीच नही।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “उन्हें श्रद्धांजलि देकर मोदी जी आप ने जीवन में आज सबसे अच्छा काम किया, मोदी जी राजीव गांधी देश की शान है, दिलों पर राज करते।” बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स इस पर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Some chutzpah after calling him “brastachari number 1” https://t.co/DDbYiBwtOw
— Swati Chaturvedi (@bainjal) May 21, 2019
मोदी जी बोलते कि राजीव गांधी नंबर एक
का भ्रष्ट था .इस सचाई के बाद राजीव के 28वें जन्म दिवस पर बधाई संदेश देना गले नहीं उतरता.क्या कोई बुरे आदमी को शुभकामना देता? या फिर दिखावा ही दिखता .— शिवोपासक(ॐ ) (@subhash30501217) May 21, 2019
अभी तक तो स्व. राजीव गाँधी को मोदी जी चोर बता रहे थे अब श्रधांजलि दे रहे है चलो जब जागो तब सवेरा https://t.co/COx7HwxlUC
— Maqsood khan??مقسود (@Mkhan7689) May 21, 2019
भ्रष्टाचारी नंबर 1 को इतनी इज्जत!
नहीं मोदी जी नहीं,
नामदार के लिए आप कैसे लिख सकते है????
आपके समर्थक क्या सोचेंगे! उन्होंने तो पता नहीं सोशल मीडिया पर कितनी जंग की होगी, राजीव गाँधी जी को कितना भला बुरा बोला होगा।#RememberingRajivGandhi— Citizen/नागरिक/Dost JJB (@jagdishbhambhu) May 21, 2019
मोदी जी आपने तो अपनी राजनीति के लिए एक ऐसे इंसान पर राजनीति की जो आज हमारे बीच नही !#राजीव_गांधी
— ? INDIAN ARMY (@Army__fan) May 21, 2019
चुनाव खत्म हो चुके है, माननीय महोदय जी,
अब तो झुट बोलना छोड़ दीजिए…— Aaर्चna…..☺ (@rautarchanared1) May 21, 2019
नव भारत के रचयिता और जनमानस के प्रिय प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन।
श्रद्धांजलि ? मोदी जी आप ने जीवन में आज सबसे अच्छा काम किया, मोदी जी राजीव गांधी देश की शान है, दिलों पर राज करते हैं#RememberingRajivGandhi @RahulGandhi @priyankagandhi @RGPRSinc pic.twitter.com/3phzMFZm3J
— Satu Singh Bhati ( Jodhpur Rajasthan) (@SatusinghG) May 21, 2019
आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मोदी ने राजीव गांधी पर ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ कहकर लगातार तंज कसे थे। चुनाव में प्रचार के दौरान मोदी ने कहा था कि ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जीवन भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में समाप्त हुआ था जबकि उनके रागदरबारियों ने उनके छवि ‘मिस्टर क्लीन’ के रूप में स्थापित करने की कोशिश की थी।’
इतना ही नहीं मोदी ने राजीव गांधी पर युद्धपोत ‘आईएनएस विराट’ को निजी उपयोग के लिए ‘टैक्सी’ बना दिए जाने का भी आरोप लगाया था।
बता दें कि देश के छठे प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में हत्या कर दी गई। वह 1984 में अपनी मां एवं प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर देने के बाद प्रधानमंत्री बने। उन्होंने महज 40 वर्ष की आयु में देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया।