पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का सफल परीक्षण किया है जो 290 किलोमीटर की दूरी तक अनेक आयुध ले जाने में सक्षम है। यह मिसाइल परीक्षण ऐसे समय किया गया है जब जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को मोदी सरकार द्वारा खत्म किए जाने बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है।
कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर से कुछ खास समर्थन नहीं मिलने के बाद पाक ने पहले ही बलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की धमकी दी थी। पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण के लिए अपनी नौसेना को अलर्ट जारी करने के साथ ही कराची के तीन वायु मार्ग बंद कर दिए। पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण ने 28 अगस्त को चार दिन (28 से 31 अगस्त) के लिए तीन वायु मार्ग बंद करने की घोषणा कर दी थी। पाकिस्तान का गजनवी मिसाइल का परीक्षण करना दुनिया को तनाव का संदेश देने की कोशिश मानी जा रही है।
पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के ‘रात्रि प्रशिक्षण’ परीक्षण का गुरुवार को वीडियो टि्वटर पर साझा किया और कहा कि ‘गजनवी’ 290 किलोमीटर तक अनेक तरह के आयुध ले जाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए विशेषज्ञों की टीम को बधाई दी। आसिफ गफूर ने कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी टीम की सराहना की और देश को बधाई दी।
Pakistan successfully carried out night training launch of surface to surface ballistic missile Ghaznavi, capable of delivering multiple types of warheads upto 290 KMs. CJCSC & Services Chiefs congrat team. President & PM conveyed appreciation to team & congrats to the nation. pic.twitter.com/hmoUKRPWev
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) August 29, 2019
290 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का परीक्षण कर पाकिस्तान भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। भारतीय यूजर्स जमकर पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहें है। एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान ने ग़ज़नवी मिसाइल का परीक्षण किया है। इसकी रेंज 290 किलोमीटर है। अब वो चाहें तो लाहौर में बैठ कर इस्लामाबाद में मक्खियों के उत्पाद से निजात पा सकते हैं।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस तरह की आतिशबाजी तो हमारे यहां बच्चे दीवाली पर चलाते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान ने ग़ज़नवी मिसाइल का परीक्षण किया है। इसकी रेंज 290 किलोमीटर है। लगता है ये लोग रावलपिंडी में बैठ के लाहौर उड़ाने के चक्करों में हैं।” इसी तरह तमाम यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
आज पाकिस्तान ने गजनी
मिसाइल का टेस्ट किया…टेस्ट से कुछ देर पहले लांच पेड तक
मिसाइल पहुंचाते मुस्तैद पाकिस्तानी जवान..— Hardik Bhavsar (@bhavsarhardiik) August 29, 2019
पाटिस्तान ने 290 km (लाहौर से इस्लामाबाद) मारक क्षमता वाली गजनवी मिसाइल टेस्ट की ?
— Chowkidar shiv Pahal (@shiv37903) August 29, 2019
पाकिस्तान ने ग़ज़नवी मिसाइल का परीक्षण किया है।
इसकी रेंज 290 किलोमीटर है।
अब वो चाहें तो लाहौर में बैठ कर इस्लामाबाद में मक्खियों के उत्पाद से निजात पा सकते हैं।
?— Neeraj Singh (@Neeraj_Singh9) August 29, 2019
एक छोटी से आतिशबाजी जो केवल 290 किलोमीटर तक ही जा सकता है को गजनवी मिसाइल का नाम देकर @ImranKhanPTI और बेवकूफ पाकिस्तानी बहुत खुश हैं।
इस तरह की आतिशबाजी तो हमारे यहां बच्चे दीवाली पर चलाते हैं।
— PRATHVIRAJ SINGH (@pratipa75117109) August 29, 2019
इसे बेच कर बिजली बिल चूका लो अपना … कहीं अँधेरे में अपने ही ऊपर न मार लो मिसाइल https://t.co/sUQFEAQDYH
— Sharma Ji Ka Ladka (@chalo_ghoomne) August 29, 2019
बड़ा चले है बलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण करने!
बिजली का बिल नहीं जमा कर पा रहे इमरान! बिजली विभाग ने @ImranKhanPTI के सचिवालय को नोटिस भेजकर कहा है कि बिल नहीं जमा किया गया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा
नौटंकी कहीं का!
— RK Sahu ?? (@rohitsahu02) August 29, 2019
पाकिस्तान ने ग़ज़नवी मिसाइल का परीक्षण किया है। इसकी रेंज 290 किलोमीटर है। लगता है ये साले रावलपिंडी में बैठ के लाहौर उड़ाने के चक्करों में हैं ??
— RAJ KUMAR ? (@Rajkumarss143) August 29, 2019
रावलपिंडी में बैठकर लाहौर उड़ाने की मिसाइल के सफलता पूर्वक परीक्षण पर सलवार कुर्ता वालों को बहुत बहुत बधाई ????
वैसे इस मिसाइल को बेचकर 10 किलो टमाटर ले आते तो सौदा ज्यादा अच्छा रहता ??— Abhimanju (@Abhimanju4) August 29, 2019
250km रेंज की मिसाइल लॉन्च करके पाकिस्तान फूला नहीं समा रहा
अरे बुडबको हमारी पहुँच धरती से लेकर उस चाँद तक है, ऐसी फुलझड़ियो से गजवा-ए-हिन्द का सपना तो दूर, मुजफ्फराबाद भी नहीं बचा पाओगे….?#PKMKBForever#Ghaznavi
— Aradhana gautam (@ImAradhanaa) August 29, 2019
बड़ा चले है बलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण करने !
बिजली का बिल नहीं जमा कर पा रहे इमरान! बिजली विभाग ने इमरान खान के सचिवालय को नोटिस भेजकर कहा है कि बिल नहीं जमा किया गया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा
नौटंकी कहीं का !
— Nishant Chaturvedi (@nishantchat) August 29, 2019
ऐ किसको बता रहा है बे अक्टूबर में हिन्दुस्तान में ऐसी मिसाइल हर घर से उडेगी ???????? https://t.co/V1HwqEb12V
— prem shankar yadav यदुवंशी sultanpur( मुम्बई) (@premsha76505344) August 29, 2019
एक गजनवी मिसाइल अपने ही शहर इस्लामाबाद कराची लाहौर आदि पिछड़े एरिया में गिरेगी तो वहां के जो गरीब लोग हैं वह वैसे ही मर जाएंगे तो मदद तो होगी ना गरीबी खत्म करने में और यह ऐसा गंदा देश है इसको कर सकता है यह
— archana vyas kbc9 (@archanavyas10) August 29, 2019
पाकिस्तान का मिसाइल परिक्षण एक डरे सहमे हुए इंसान @ImranKhanPTI की घबराहट में पेंट गीली होने जैसा ही है,
फिर चाहे वो इसे मेहनत से बहाया पसीना ही क्यूं न कह देपाकिस्तान की डरी हुयी जनता कंही विद्रोह न कर दे, इसलिए @pid_gov को मजबूरन ये नौटंकी करनी पड़ रही है https://t.co/oyoNeQBBNP
— ѕтυ∂єит σf ℓιfє?? (@AroraBoyLucky) August 29, 2019
पाकिस्तान ने ग़ज़नवी मिसाइल का परीक्षण किया (रेंज 290 km)
लगता है ये साले रावलपिंडी में बैठ के लाहौर उड़ाने के चक्करों में हैं— हाँ मैं श्री राम का वंशज हूँ RSS ?% फॉलो बैक (@AnkushB00030836) August 29, 2019
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद नई दिल्ली के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर कर दिया था और भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया था। इस्लामाबाद ने नई दिल्ली के साथ अपने व्यापार को भी निलंबित कर दिया था और ट्रेन तथा बस सेवाएं भी रोक दी थीं। भारत जोर देकर कहता रहा है कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाना और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटना उसका अंदरूनी मामला है और पाकिस्तान को हकीकत स्वीकार करनी चाहिए।