आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के तौर पर बुधवार (3 दिसंबर) को संजय सिंह, सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता (एनडी गुप्ता) को नामित किया। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह पीएसी के सदस्य हैं और पार्टी गठन के समय से ही उससे जुड़े हुए हैं। जबकि सुशील गुप्ता दिल्ली के एक कारोबारी हैं और एन डी गुप्ता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।
File Photo: The Hinduन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें करीब पार्टी के 56 विधायकों ने हिस्सा लिया। पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) ने कुछ देर बाद ही बैठक की और निर्णय को औपचारिक रूप से मंजूरी दी।
उम्मीदवारों की घोषणा होते ही पार्टी में घमासान
हालांकि उम्मीदवारों की घोषणा होते ही पार्टी में घमासान मच गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास समेत कई नेताओं ने इस फैसले का विरोध किया। कुमार ने खुद को एक ‘शहीद’ करार देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलने की वजह से उच्च सदन के लिए उनकी अनदेखी की गई। वहीं हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘आप’ नेता आशुतोष ने भी पीएसी की बैठक में अरबपति कारोबारी के नाम पर आपत्ति जताई।
कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर बोला हमला
आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा का टिकट कटने के बाद कुमार विश्वास ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोला है। कुमार ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, टिकट वितरण में गड़बड़ी, जेएनयू समेत अन्य मुद्दों पर सच बोलने के लिए मुझे दंडित किया गया है। मैं इस दंड को स्वीकार करता हूं।
कुमार ने कहा कि मुझे डेढ़ साल पहले अरविंद ने बुलाकर कहा था कि सर जी आपको मारेंगे, लेकिन शहीद नहीं होने देंगे। मैं उनका बधाई देता हूं और अपनी शहादत को स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि युद्ध का भी एक छोटा नियम होता है कि शहीदों के शव से छेड़छाड़ नहीं की जाती।
कुमार ने कहा कि मुझे पता है कि अरविंद से बिना पूछे हमारे दल में कुछ होता नहीं है। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वह अपने विधायकों और नेता से कहें कि ट्वीट या किसी अन्य माध्यम से शहीद के शव के साथ छेड़छाड़ ना करें, नहीं तो ये युद्ध के नियमों के विपरीत होगा।
कुमार ने राज्यसभा की टिकट पाने वाले उम्मीदवारों पर तंज कसते हुए कहा कि हर विधायक के लिए रैलियां करके और ट्वीट कर करके, मीडिया में बहस करके जिन्होंने आज पार्टी को खड़ा किया था। ऐसे महान क्रांतिकारी सुशील गुप्ता पार्टी ने चुना है। इसके लिए अरविंद को बधाई देता हूं। कार्यकर्ताओं को लख-लख बधाई देता हूं कि आखिरकार आपकी बात सुनी गई।
कुमार की आडवाणी से तुलना करते हुए लोगों ने किए फनी ट्वीट
ट्विटर से लेकर फेसबुक पर कुमार विश्वास को नजरअंदाज कर सुशील गुप्ता के चयन पर आम आदमी पार्टी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई यूजर्स कुमार विश्वास की बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से तुलना करते हुए तंज कस कर रहे हैं। भारत का विकास नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘कुमार विश्वास तो जवानी में ही आडवाणी बन गए।’ इसके अलावा अन्य लोग भी फनी ट्वीट कर मजे लिए हैं।
कुमार विश्वास तो जवानी में ही आडवाणी बन गये । ?????
— भारत का विकास (@vikas_ki_baate) January 3, 2018
कुमार विश्वास केजरीवाल के लिए physical test में fail हो गए. जांच मे पाया गया कि कुमार विश्वास में रीढ़ की हड्डी है.
— ख़बरबाज़ी (@khabarbaazi) January 3, 2018
कुमार विश्वास को जवानी मैं ही 'आप' के 'आडवाणी' बन गए
— Apeksha Singh Rathore (@apekshasinghra3) January 3, 2018
डॉक्टर कुमार विश्वास के लिए अरविंद केजरीवाल के ईमानदार और बेईमान होने के बीच में केवल उनके राज्यसभा नॉमिनेशन का अंतर है।
— Shiv Mishra (@shivkmishr) January 3, 2018
https://twitter.com/jay1sidh/status/948537442751037441
पत्रकार: सर, @DrKumarVishwas युवा हैं, लोकप्रिय हैं, बेहतरीन वक्ता है, तार्किक हैं, फिर भी आपने उन्हें राज्यसभा क्यूं नहीं भेजा?@ArvindKejriwal : ठीक इन्हीं सब वजहों से।
— पक्का इडियट ✍️ (@amitNKgarg) January 4, 2018
कविराज ने अर्ज़ किया है:
तेरी बेवफाई से मेरा दिल दुःखता है।
मैं फिर सड़क पे आ गया हूँ,
क्योंकि तेरे दरबार की शान गुप्ता है।— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) January 3, 2018
#नोटबन्दी के दौर में @ArvindKejriwal
की मदद का मिला ईनाम ? #AAPKeCandidates#MannKiBaat
1. नोटबन्दी में नोटों को बचाने के सलाहकार CA नारायण गुप्ता ?
2. नोट बदलवाने में मदद करने वाले #SushilGupta ?
3. नोटों का हिसाब रखने वाले @SanjayAzadSlnCc @ashutosh83B@KapilMishra_IND pic.twitter.com/GceTMAgJkD
— MUKESH Modifier #Hindu (@monurajasthan) January 3, 2018
https://twitter.com/iRajuSrivastav/status/948609784093147136
एक ही कविता बार-बार गाकर सारी जिंदगी गुजार डालो तो कुमार विश्वास हो तुम ?? @DrKumarVishwas
— Vinita Rajpoot (@Being_Vinita) January 4, 2018
कुमार विश्वास का तो ठीक हैं…
पर ये आशुतोष जी किस उम्मीद से थे????— Anurag?? (@anu_raggolu) January 3, 2018
अन्ना हजारे, किरण बेदी, प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव, शांति भूषण, कपिल मिश्रा, शाजिया इल्मी, अश्विनी उपाध्याय, बिन्नी, आनंद कुमार, अजीत झा,अंजलि दमानिया, कैप्टन गोपीनाथ से लेकर कुमार विश्वास तक।।
" ऐसा कोई सगा नहीं जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं " !!!
— Seema Trivedi (@seematrivedi6) January 4, 2018
नोटबन्दी के साथ साथ यह बंदा GST(28%) का शिकार भी हुआ है।
— मुज़फ्फरनगर वाले (@DavMzn) January 3, 2018