कार्यकाल खत्म होने से एक साल पहले स्मृति ईरानी के गुजरात के लिए ट्वीटस बने रहस्य

0

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार (5 सितंबर) को गुजरात के लोगों को शुक्रिया करते हुए कुछ ऐसे ट्वीट्स किए जिसे देखकर लोग सोच में पड़ गए हैं कि स्मृति ईरानी ने ऐसे ट्वीटस क्यों किए हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा अपने कार्यकाल के खत्म होने से पहले स्मृति ईरानी लोगों को शुक्रिया अदा क्यों कर रही हैं।

दरअसल, स्मृति ईरानी गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं और अगले साल उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। लेकिन उन्होंने अब ही ऐसे ट्वीट कर दिए जैसे वह पद छोड़ रही हों। ईरानी ने लिखा था, ’19 अगस्त 2011 को मुझे गुजरात की सेवा करने के लिए चुना गया। इससे मुझे देश की सेवा करने का भी मौका मिला था।’

दूसरे ट्वीट में ईरानी ने लिखा, ‘राज्य सभा सांसद रहते हुए पिछले पांच सालों में मुझे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं और देश के बाकी लोगों का काफी समर्थन मिला।’ तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं गुजरात के लोगों को खास तौर पर शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। खासकर आनंद जिले के लोगों का जहां से मैं सांसद थी। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं आनंद के लोगों तक पहुंचकर उनकी मदद कर पाई।’

इसके अलावा ईरानी ने उन कामों का भी जिक्र किया जो उन्होंने गुजरात के आनंद जिले के लिए किए हैं। स्मृति ईरानी को 19 अगस्त 2011 में राज्यसभा सांसद चुना गया था। उनका कार्यकाल 18 अगस्त 2017 को खत्म होगा। स्मृति ईरानी को हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री के पद से हटाकर कपड़ा मंत्रालय में लगाया गया है। कई लोगों ने इसे उनका डिमोशन बताया था।

Previous articleSex CD row: Sandeep Kumar’s personal secretary questioned again
Next articleRBI to infuse Rs 10,000 crore via bond purchase on Thursday