VIDEO: हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने बवाल, कुल्लू के SP और सीएम के सुरक्षा अधिकारी के बीच जमकर चले थप्पड़-लात

0

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के स्वागत के बाद कुल्लू के एसपी और राज्य के मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी आपस में भिड़ गए। अचानक हुई इस झड़प का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सुरक्षाकर्मी एसपी को लात-घूसे मारते हुए दिखाई दे रहे है। हालांकि, झड़प किस बात को लेकर, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।

हिमाचल प्रदेश

खबरों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वागत के लिए भुंतर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारी और एसपी कुल्लू गौरव के बीच जोरदार झड़प देखने को मिली। गडकरी जब किसानों से मिलने के लिए वाहन से उतरे तो उस दौरान ये घटनाक्रम हुआ। इस दौरान किसानों की ओर से कुल्लू के पुलिस अधीक्षक के पक्ष में नारेबाजी भी हुई और इस घटना के वीडियो वायरल हुए। चौंकाने वाली बात ये भी है कि यह घटना हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने हुई।

हालांकि, झड़प किस बात को लेकर हुई ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। वहीं, इस घटना के बाद अफवाहों का बाजार भी गर्म है, लेकिन इस पर कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस मामले को लेकर सीएम ठाकुर ने कहा कि, “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जांच के आदेश दिए गए हैं। 3 दिनों में रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।”

Previous articleमुंबई पुलिस की चार्जशीट में दावा- अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक टीवी की TRP बढ़ाने के लिए BARC के CEO के साथ रची थी साजिश, मदद करने के लिए पार्थो दासगुप्ता को दिए थे पैसे
Next articleउत्तर प्रदेश: मास्क न पहनने वाले शख्स ने चेकिंग के दौरान महिला कांस्टेबलों से की बदसलूकी, एक की वर्दी भी फाड़ दी