जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार (23 नवंबर) को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के साथ हुए एक मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
file photoआतंकवादियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने सेकीपोरा गांव को चारों ओर से घेर लिया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के बिजबेहारा इलाके में तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि अभियान में छह आतंकवादी मारे गये और घटनास्थल से हथियार बरामद किये गये हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि मारे गए सभी आतंकवादी स्थानीय नागरिक थे और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे। वहीं, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अनंतनाग जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। तड़के सुबह से ही मुठभेड़ जारी थी। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।