CBSE Class 12th Board Exams 2021: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया। यह फैसला मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद लिया गया। इसकी घोषणा होते ही सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। प्रधानमंत्री के ट्वीट पर कई सारे फनी मीम्स शेयर किए जाने लगे, जिसे देखकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को कैंसिल करने की जानकारी ट्विटर पर दी। पीएम मोदी के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, “सर फेयरवेल तो करा दो…वो 12th B वाली नेहा को साड़ी में देखना था।”
Sir farewell to kraa do….wo 12th B wali Neha ko साड़ी me dekhna tha.????????☺
— Arun Babu (@ArunBab82549691) June 2, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, “फेयरवेल तो करवा देते सर, मुझे मेरी आयशा को एक लास्ट टाइम देखना था ब्लैक क्रॉप टॉप में।”
फेयरवेल तो करवा देते sir, मुझे मेरी आयशा को एक लास्ट टाइम देखना था ब्लैक क्रॉप टॉप में????????
— निशांत ????एन.आर.वी???? राज ✊✊ (@iamnrv1999) June 2, 2021
इसी तरह एक मीम शेयर किया गया, जिसमें फिल्म ‘हेराफेरी’ की एक तस्वीर साझा कर उस पर लिखा हुआ है, ‘बाबू भैया हम बच गए’। इसी तरह तमाम यूजर्स फन्नी मीम्स शेयर कर रहे है।
12th students rn pic.twitter.com/7NQgHBRLlk
— Aparna????♀ (@AppeFizzz) June 1, 2021
Modi ji to Class XII students : pic.twitter.com/LpJm2kxfO2
— Vivek Kumar ???????? (@ImVivek999) June 1, 2021
*CBSE Class 12 exams cancelled*
Students who were not studying right now : #BigBreaking pic.twitter.com/JrMea8y7Bd
— Mr. Stark (@Mr_Stark_) June 1, 2021
Class 12th #cbseboardexams cancelled.
Back Benchers be like: pic.twitter.com/oUIQbpeWSw— Divyansh Srivastava (@Divyans13953363) June 1, 2021
गौरतलब है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष के कई नेताओं ने बोर्ड परीक्षा को कैंसिल करने का स्वागत किया। पिछले दिनों प्रियंका गांधी ने भी शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर विचार करने की बात कही थी। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सीबीएसई के छात्र अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को फॉलो कर सकते हैं।