मशहूर सिंगर सोनू निगम द्वारा ‘अजान’ से सुबह-सुबह नींद में खलल पड़ने पर किए गए ट्वीट्स के बाद आलोचनाओं का शिकार होने के बाद एक बार फिर एक ऐसा वीडियो ट्वीट किया है जिस पर बहस छिड़ सकती है। सोनू निगम ने रविवार(23 अप्रैल) को सुबह अजान(मौलवियों की ओर से की जाने वाली प्रार्थना) का वीडियो रिकॉर्ड कर ट्विटर पर पोस्ट किया है।
यह वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि यह तड़के रिकॉर्ड किया गया है इसमें अंधेरा दिख रहा है, लेकिन इसमें अजान की आवाज आ रही है। इस वीडियो के साथ सोनू निगम ने लिखा है, ‘गुडमॉर्निंग इंडिया’।
https://twitter.com/sonunigam/status/855938924086218752?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fsonu-nigam-azaan-video-controversy-twitter-1-925101.html
ऐसा माना जा रहा है कि सोनू ने उन्हें हो रही परेशानी को बताने के लिए ‘सबूत’ के तौर पर अजान की आवाज का यह वीडियो शेयर किया है। दरअसल, पिछले दिनों एक मीडिया संस्थान ने दावा किया था कि सोनू निगम के घर के पास अजान की कोई आवाज आती ही नहीं है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 17 अप्रैल को सोनू निगम ने मस्जिदों से होने वाली अजान पर सवाल उठाते हुए उसे गुंडागर्दी तक करार दे दिया था। सोनू ने अपने ट्वीट्स में लिखा था कि, ”ईश्वर सबका भला करे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अज़ान के चलते उठना पड़ता है। भारत में यह जबरन धार्मिकता कब खत्म होगी?
इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘बता दूं कि जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी। एडिसन के बाद भी मुझे यह शोर क्यों सुनना पड़ता है?’ उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में मंदिर और गुरुद्वारे का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं किसी मंदिर या गुरुद्वारे द्वारा उन लोगों को जगाने के लिए बिजली के उपयोग को जायज नहीं मानता जो धर्म पर नहीं चलते। फिर क्यों? ईमानदारी? सच्चाई? गुंडागर्दी है बस?’
इतना ही नहीं मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतेफ अली कादरी द्वारा सर मुंडवाने को लेकर इनाम की घोषणा किए जाने से नाराज सोनू निगम ने 19 अप्रैल को खुद अपना सिर मुंडवा लिया था।