सिंगर पलाश सेन हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, दो अप्रैल को ली थी वैक्सीन की पहली डोज

0

भारत में घातक कोरोना वायरस को कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, महामारी की दूसरी लहर के बाद कई राज्यों में काफी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री पर भी कोविड-19 का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच, गायक पलाश सेन ने शनिवार को बताया कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पलाश ने कुछ दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। इसके बावजूद भी वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

पलाश सेन

सिंगर पलाश सेन ने अपने पोस्ट में बताया कि वह फिलहाल घर पर क्वारंटीन में हैं। पालश के मुताबिक वो योग, आयुर्वेद और भरपूर पानी पीकर इस संक्रमण से लड़ रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस को दी है। उन्होंने आईबीएस अस्पताल में 2 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पालश ने लिखा- ‘आज जो खबर मिली वह अच्छी नहीं है। लेकिन, आज वह दिन है, जब मैंने एक नई लड़ाई लड़ना शुरू की है। दुर्भाग्यवश मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और घर पर पृथक-वास में रह रहा हूं। मैं नियमित रूप से आराम, योग करके, आयुर्वेद के जरिए और खूब पानी पीकर तथा संगीत की मदद से इस रोग से लड़ रहा हूं।’

पलाश सेन ने अपने पोस्ट में आगे कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे अपनी जांच करा लें और पृथक-वास में रहें। मैं टीके की पहली खुराक लेने के बावजूद संक्रमित हो गया।’ उन्होंने कोरोना के बारे में आगे लिखा, ‘इस कोविड की मजाल तो देखो, डॉक्टर पर हमला? कोई नहीं, बहुतों को फेस किया है तो इसको भी कर लूंगा।’

गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों में अक्षय कुमार, आमिर खान, भूमि पेडनेकर, गोविंदा, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, विकी कौशल, परेश रावल, सतीश कौशिक जैसे बहुत से कलाकार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, नीतू कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय जैसे सिलेब्रिटीज भी कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं।

Previous articleछत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल बोले- केंद्र की ओर से उपलब्ध कराए गए वेंटिलेटर ठीक से काम नहीं कर रहे
Next articleCBSE Board Exams 2021: Priyanka Gandhi writes to Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank, wants CBSE Board Exams 2021 cancelled @ https://www.cbse.gov.in/