नहीं काम आई धमकी! मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट कटा, बीजेपी ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट से गायक हंस राज हंस को मैदान में उतारा

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली के उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट दिया है। पार्टी ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट से गायक हंस राज हंस को मैदान में उतारा है। हंस राज का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) के गुग्गन सिंह और कांग्रेस के राजेश लिलोठिया से होगी।

हंस राज हंस
फाइल फोटो

बता दें कि, उदित राज ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि, ”मुझे टिकट का इंतजार है अगर बीजेपी ने मुझे टिकट नहीं दिया तो मैं पार्टी को अलविदा कर दूंगा।” इससे पहले सोमवार को भी उदित ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि बीजेपी दलितों के साथ धोखा नहीं करेगी। उन्होंने कहा था कि टिकट को लेकर अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, निर्मला सीतारमण, अरुण जेटली से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी से कोई बात नहीं हो पाई।

बता दें कि, 2014 में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान 12 मई का छठे चरण में होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

Previous articleबीजेपी में शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, गुरदासपुर से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
Next articleHans Raj Hans files nomination as BJP candidate from North West Delhi, calls Modi his hero