कोरोना वायरस: सिंगापुर ने अरविंद केजरीवाल के बयान को बताया गलत, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी सीएम को दिया जवाब

0

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (18 मई) को ट्वीट कर कहा था कि सिंगापुर में आया कोरोना वायरस का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक है और भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। इसके साथ ही उन्होंने सिंगापुर और नई दिल्ली के बीच हवाई सेवा बंद करने की मांग भी की थी। केजरीवाल के ट्वीट पर पहले भारत सरकार ने जवाब दिया और अब सिंगापुर की ओर से भी जवाब दिया गया है।

अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार से अपील करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, “सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी अपील: सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों। बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।”

केजरीवाल के ट्वीट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है। बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहाँ फँसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं। ये हमारे अपने ही लोग हैं। फिर भी स्थिति पर हमारी नज़र है। सभी सावधानियाँ बरती जा रही हैं।”

अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में भारत में सिंगापुर के डिप्लोमैटिक मिशन ने कहा है कि ये सच नहीं है। सिंगापुर डिप्लोमैटिक मिशन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘सिंगापुर इन इंडिया’ ने सीएम केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट कर हुए लिखा, ”आपकी इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में कोविड का कोई नया स्ट्रेन आया है। टेस्टिंग से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पता चला है कि B.1.617.2 वेरिएंट ही कोविड के ज़्यादातर मामलों में मौजूद है और हाल के हफ़्तों में बच्चों में भी यही वेरिएंट पाया गया है।”

कुछ मीडिया रिपोर्टों में कोविड के नए वेरिएंट पर एक रिपोर्ट छपी थी, जिसे बच्चों के लिए ख़तरनाक और भारत में तीसरी लहर से जोड़ा गया था। इस वेरिएंट को सिंगापुर वेरिएंट बताया गया था। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे ख़ारिज कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोई सिंगापुर वेरिएंट नहीं है और हाल हफ़्तों जो कोरोना के मामले सामने आए हैं उनमें B.1.617.2 वेरिएंट पाया गया है और ये सबसे पहले पहले भारत में ही मिला था।

Previous articleउत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप का कोरोना वायरस से निधन, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
Next articleराजस्थान: सचिन पायलट खेमे के विधायक हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा