भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा पद छोड़ने के बाद भी औपचारिक रूप से भाजपा से इस्तीफा नहीं दिया था।
अमृतसर में तीन बार सांसद रहे नवजोत सिंह सिध्दू ने बुधवार को औपचारिक रूप से भाजपा छोड़ दी, सिध्दू ने अपना इस्तीफा अमित शाह को भेजा, सिध्दू की पत्नी नवजोत कौर ने बुधवार को चंडीगढ में बताया की उनके पति सिध्दू ने आज औपचारिक रूप से भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।
नवजोत कौर ने यह जानकारी पत्रकारों को दी। गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू ने आठ सितंबर को अपने नए मोर्चे की घोषणा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंं चुप्पी तोड़ते हुए केजरीवाल को आड़े हाथों लिया था। सिध्दू ने कहा था कि केजरीवाल से बात इसलिए असफल हुई क्योकि उन्हे जी हजूरी वाले लोग पसंद हैं।
सिद्धू ने आगे कहा, ‘मैंने केजरीवाल से कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए, पंजाब में सीटें मांगने वाली बात झूठी है, सिद्धू ने खुलासा किया कि केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि घरवाली को चुनाव लड़वाओ, तुम सिर्फ प्रचार करो।
केजरीवाल सोचते हैं दुनिया में सिर्फ वो ही ईमानदार आदमी हैं। क्योकि उन्हे लगता है इसपे उनका कापीरॉइट है।
सिद्धू ने कहा “केजरीवाल ने आधा सच बोला, मैं पूरा बताऊंगा। केजरीवाल मेरे घर मिलने आए थे। मैं केजरीवाल का मन टटोल रहा था, उनकी नियत समझ रहा था। आम आदमी पार्टी दो साल पुरानी है, बीजेपी 60 साल पुरानी है।
भारत में एक परंपरा रही है कि अच्छे लोगों को सजावट के सामान की तरह और सिर्फ प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है।”
पिछले महीने जनता का रिर्पोटर ने इस खबर की पुष्टी की थी केजरीवाल ने सिध्दू को चुनाव लड़ने के लिए मना किया था