हिंदू महासभा के नेता रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में शूटर मुंबई से गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचएम) के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की लखनऊ में हुई हत्या के एक संदिग्ध शूटर को गुरुवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया।

रणजीत बच्चन

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध द्वारा दी गई सूचना के आधार पर दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। अधिकारी ने हालांकि यह नहीं बताया कि इन दो लोगों को किन जगहों से पकड़ा गया है। बता दें कि, रणजीत बच्चन की लखनऊ में कुछ दिन पहले अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर तब हत्या कर दी गई थी जब वह सुबह की सैर पर निकले थे।

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा, ‘‘विशेष सूचना पर उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने मुंबई पुलिस की मदद से संदिग्ध शूटर को गुरुवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान एसटीएफ को कुछ संदिग्धों के बारे में सुराग मिले थे। संदिग्धों की कॉल डीटेल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि इनमें से एक मुंबई भाग गया है।’’

अधिकारी ने कहा कि इस पर उप्र एसटीएफ की टीम बुधवार रात मुंबई पहुंची और मुंबई पुलिस की मदद से संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘उससे (संदिग्ध) पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उसने हिन्दू नेता पर कथित तौर पर गोली चलाई थी। उससे मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले के संबंध में दो और लोगों को हिरासत में लिया है।’’ अधिकारी ने कहा कि इन तीनों के अतिरिक्त हत्याकांड में कुछ और लोगों के भी शामिल होने का संदेह है।

बता दें कि, लखनऊ के हजरतगंज थाना इलाके में एक फरवरी की सुबह अज्ञात हमलावरों ने हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके छोटे भाई आदित्य को भी गोली लगी थी, क्योंकि वो घटना के समय उनके साथ थे। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बता दें कि, इससे पहले बीते साल अक्टूबर में लखनऊ के नाका इलाके में हिंदूवादी नेता और हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की अज्ञात हमलावरों ने गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

Previous article#GetWellSoonModi trends after PM Modi refers to Rahul Gandhi as #Tubelight, Congress calls PM ‘stand-up comedian’
Next articleदिल्ली विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जारी किया नोटिस