पंजाब सरकार के मंत्री ब्रिकम सिंह मजीठिया पर कांग्रेस विधायक ने फेंका जूता

0

पंजाब विधानसभा में बुधवार को भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस के विधायक तरलोचन सूंध ने पंजाब विधानसभा के सत्र के दौरान रेवेन्यू मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर जूता फेंक दिया। कांग्रेस के 28 विधायक पिछले 36 घंटे से अधिक समय से विधानसभा के अंदर धरने पर बैठे हैं, जहां न बिजली है न पानी।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार,कांग्रेसी विधायक सोमवार को बादल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस पूरी कराए बग़ैर वोटिंग कराए जाने से नाराज़ हैं, वोटिंग के दौरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से खारिज हो गया था, जिसके बाद नाराज़ कांग्रेस विधायक सदन के अंदर ही धरने पर बैठ गए थे. कुछ देर बाद विधानसभा के अंदर की बिजली काट दी गई, लेकिन कांग्रेसी विधायक वहीं डटे रहे।

Previous articleCurfew on Eid was unfortunate but necessary: Minister
Next articleOrganisation headed by sacked RSS chief in Goa to float new party